भोपाल के राजा भोज विमानतल पर आज रात को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी डेढ़ घंटे तक वीआईपी लांज में रहे। उनके विमान की इमरजैंसी लैंडिंग के बाद उन्हें यहां नियमित उड़ान के लिए विमानतल पर ही रुकना पड़ा। डेढ़ घंटे तक राजा भोज विमानतल पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी और सुरक्षाकर्मियों को विशेष अलर्ट देखा गया। वहीं, कांग्रेस नेता भी उनसे मिलने के विमानतल पर पहुंचे। पढ़िये रिपोर्ट।
बंगुलरू से विशेष विमान से दिल्ली जा रहे कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया और राहुल गांधी के विमान की भोपाल में इमरजैंसी लैंडिंग हुई। सोनिया-राहुल रात कोही नियमित उड़ान से दिल्ली रवाना हो गए मगर उनके विमानतल पर मौजूद रहने तक राजा भोज विमानतल के अधिकारियों ने विशेष सतर्कता बरतना शुरू कर दी थी। सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने विमानतल पर सुरक्षा के इंतजामों को और सख्त कर दिए और सोनिया-राहुल गांधी के लिए विशेष सुरक्षा घेरा बनाया गया।
पचौरी, विधायक पीसी शर्मा, कुणाल-मसूद मिलने पहुंचे
सोनिया और राहुल गांधी करीब डेढ़ घंटे तक भोपाल विमानतल पर रहे और इस दौरान मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं को जैसे-जैसे यह जानकारी लगी तो लोगों ने वहां पहुंचने की कोशिश की। मगर वहां तक केवल पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, विधायक कुणाल चौधरी व आरिफ मसूद के साथ शोभा ओझा ही पहुंच सकीं। सोनिया और राहुल रात को ही वे नियमित उड़ान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
Leave a Reply