कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर चिंताजनक खबर सामने आई है। कूनो में रह रहे तीन चीतों ओबान, फ्रेंडी और एल्टन की गर्दन में कीड़े पाए जाने की बात सामने आ रही है। चीतों को लगाई गई कॉलर आई से घाव होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पढ़िये रिपोर्ट।
वरिष्ठ पत्रकार गणेश पांडेय
जानकारी के अनुसार कूनो नेशनल पार्क के तीन चीतों में संक्रमण पाया गया है। चीते ओबान का कॉलर आईडी हटाने पर एक गहरा घाव मिला है, जिसमें कीड़े लगे हुए हैं। वहीं, अब एल्टन और फ्रेडी को ट्रेकुलाइज किया गया है। कूनो डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा का कहना है कि जंगल में घूम रहे कुल 10 चीतों की जांच की जा रही है। इसको लेकर डॉक्टरों की टीम लगातार इनकी जांच कर रही है। वहीं, साउथ अफ्रीका के विशेषज्ञ भी कूनो अभ्यारण पहुंच रहे हैं। उसके बाद सभी चीतों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। बताया जा रहा है कि दो अन्य चीतों अग्नि और वायु में एक के पैर में फैक्चर और एक की छाती में चोट पाई गई है। लगातार हो रही चीतों की मौत के बाद एक बार फिर सभी चीतों को बाड़े में वापस रख लिया गया है। फिलहाल सिर्फ एक चीता निर्भय सेसईपुरा क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है। बाकी सभी चीतों को बाड़े में बंद कर दिया गया है। कूनो में बीते एक सप्ताह में दो चीतों की मौत हो गई है। चीता की मौत पर मोदी आज करेंगे समीक्षा अंतरराष्ट्रीय चीता प्रोजेक्ट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बुधवार को प्रोजेक्ट चीता को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों की मौत के मामलों में वृद्धि के बीच पीएम मोदी प्रोजेक्ट चीता की प्रगति की समीक्षा करेंगे। केंद्र ने पांच वन्यजीव विशेषज्ञों की एक टीम कूनो भेजा है। इस टीम में गुजरात से मोहन राम, ओडिशा से मनोज नायर, कर्नाटक से दीप कॉन्ट्रैक्टर और एनएस शामिल हैं। भारत सरकार से मुरली और वी हरिनी कुनो में निरीक्षण करेंगे। केंद्र सरकार ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव को कूनो पर लगातार निगरानी रखने का काम सौंपा है। अब हर दिन होगी समीक्षा श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीका से लाये गये चीते और उनके शावकों की मौत ने मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के माथे पर चिंता की लकीरी खींच दी है। चूंकि चीता प्रोजेक्ट सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी महत्वाकांक्षा से जुड़ी है लिहाजा सीएम इस मामले पर अधिक चिंतित है। दिल्ली में होने वाली हाई-लेवल बैठक के पहले चीतों की मौतों पर मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह ने बैठक करते हुए प्रदेश सरकार की देखरेख में चल रहे है चीता पुनर्वास प्रोजेक्ट की समीक्षा की। उन्होंने कहा की लगातार हो रही चीतों की मौत निश्चित ही चिंता का विषय है। उन्होंने वन्य अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि चीतों की स्थिति की हर दिन समीक्षा हो। चौहान ने चीता टास्क फोर्स गठित करने और पोहरी के जंगल को कुनो में शामिल करने की हिदायत भी दी है।
इंदौर नगर में प्रदूषित जल आपूर्ति के घटनाक्रम की विस्तृत समीक्षा कर निष्कर्ष, सुझाव एवं अनुशंसाएं प्रस्तुत करने के लिए राज्य शासन ने अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री संजय कुमार शुक्ल की अध् - 20/01/2026
वर्ल्ड इकोनामिक फोरम–2026 के पहले दिन दावोस में मध्यप्रदेश ने वैश्विक निवेश, नवाचार और सतत विकास के एजेंडे पर सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई। राज्य सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने तकनीक, नवकरणीय ऊर्जा, ए - 20/01/2026
वर्ल्ड इकोनॉमिक दावोस यात्रा के दूसरे दिन प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार श्री मनीष सिंह ने श्रीलंका के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह जॉन कील्स होल्डिंग्स पीएलसी के चेयरमैन श्री कृष - 20/01/2026
Leave a Reply