मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है और आज अवकाश की वजह से पिकनिक स्पॉटों पर भीड़ लगी रही। भोपाल से लगे महादेव पानी पिकनिक स्पॉट पर पानी के तेज बहाव में तीन लोग बह गए जिनमें से दो सुरक्षित मिल गए। देखिये घटना की रिपोर्ट।
बताया जाता है कि आज बारिश के कारण महादेव पानी पिकनिक स्पॉट पर पर्यटकों की काफी भीड़ थी। एसपी विकास सहवाल ने बताया कि इन दिनों तीन से चार हजार टूरिस्ट महादेव पानी पहुंचते हैं लेकिन आज अवकाश और बारिश होने से यहां भीड़ अचानक बढ़ गई। इस भीड़ में से तीन दोस्त के लापता होने की जानकारी मिली जिनमें से दो दोस्त तो मिल गए मगर तीसरा दोस्त नहीं मिला। उसकी तलाश में शाम से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और रात तक वह नहीं मिल सका।
कई वीडियो वायरल हुई जिसमें एक युवक बहता दिखा
लापता दोस्तों का एक साथी का पता नहीं चलने पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। इस बीच कई वीडियो वायरल हुईं जिनमें एक व्यक्ति पानी के तेज बहाव में बहता भी नजर आया। मगर वह कुछ दूरी पर किनारे पर बच गया था। वहीं, लापता दोस्तों के साथी का रात तक पता नहीं चल सका। लापता दोस्त का नाम अनामिका बताया जाता है।
Leave a Reply