मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर भोजपुरी और बुंदेलखंडी लोक गीत गायकों में जंग जैसी छिड़ गई है। एमपी में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ भाजपा बनाम कांग्रेस की लड़ाई में ये लोक कलाकार भी उतर आए हैं। पढ़िये एक रिपोर्ट।
सीधी पेशाबकांड में यूपी की का बा फेम लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने जिस तरह एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर तंज कसा और फिर उन पर एफआईआर हुई तो एमपी सरकार के खिलाफ अपने अंदाज में गीत के माध्यम से अपनी बात कही। नेहा सिंह के इस लोक गीत के अंदाज का एमपी में विरोध हुआ और अब एमपी की बुंदेली लोक गीत गायक अनामिक ने उनको पलटवार किया है। अनामिका ने का बा का जवाब मामा मैजिक बोल से उनकी योजनाओं का बखान करते हुए पलटवार कर दिया है। देखते हैं भाजपा-कांग्रेस की राजनीतिक लड़ाई लोक गीत गायकों के बीच किस अंजाम तक पहुंचती है।
का बा को जवाब
का बा फेम नेहा ने सीधी कांड पर पहली पोस्ट की थी। तब उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पीड़ित को भोपाल बुलाकर पैर धोने और पेशाबकांड के आरोपी को लेकर कमेंट किए थे। इसके बाद मध्य प्रदेश में नेहा सिंह के गीत का भी विरोध हुआ था और एमपी में उनके खिलाफ एफआईआर हुई थी तो उनकी तीखी प्रतिक्रिया भी आई थी। अब मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड की लोक गीत गायक अनामिका ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफों पर गीत मामा मैजिक लिखकर का बा को जवाब दिया है।
Leave a Reply