मध्य प्रदेश के देवास जिले के नेमावर में जामनेर नदी में एक शव को बाहर निकालने छलांग लगाने वाले थाना प्रभारी राजाराम वास्कले पानी में डूब गए। उन्हें बाहर निकालकर हरदा जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। वहां, मंत्री कमल पटेल ने वास्कले के पार्थिक देह पर पुष्प अर्पित किए और उनके परिवार को सांत्वना दी कि सरकार शोक संतप्त परिवार के साथ है।
देवास जिले के नेमावर की जामनेर नदी में एक शव फंसा था जिसकी सूचना मिलने पर नेमावर थाना प्रभारी राजाराम वास्कले घटनास्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने शव को बाहर लाने के लिए छलांग लगा दी और उसे पकड़ लिया। इस बीच वे खुद गहरे पानी में चले गए और देखते ही देखते वे नदी में डूब गए। उन्हें जब तक बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेमावर में पहुंचाया। जहां से उन्हें हरदा रेफर किया गया लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिला अस्पताल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें कर्तव्यपरायण पुलिस अफसर बताया। कहा कि सरकार उनके परिवार के साथ है।
Leave a Reply