‘जयस’ पर आदिवासी कांग्रेस MLA का विरोध शुरू, कमलनाथ के साथ बैठक में मरकाम, हनी, ग्रेवाल ने उठाया मुद्दा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की उपस्थिति में हुई बैठक में विधायकों ने जय युवा आदिवासी शक्ति संगठन (जयस) की बढ़ती राजनीतिक दखलअंदाजी का विरोध किया गया। इसकी शुरुआत पूर्व मंत्री एवं विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने किया। पढ़िये रिपोर्ट।

वरिष्ठ पत्रकार गणेश पांडेय

हुआ यूं कि आदिवासी अत्याचार को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आदिवासी विधायकों के साथ राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगू भाई पटेल को ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बाद आदिवासी विधायकों के साथ कमलनाथ ने प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मुद्दे को लेकर चर्चा की। इस चर्चा में जयश के राष्ट्रीय संयोजक एवं कांग्रेस विधायक डॉ हीरालाल अलावा भी उपस्थित थे।
राहुल गांधी की सभा कराने पर शुरू हुई चर्चा जयस पर मुड़ी
चर्चा की शुरुआत कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी की सभा कहां कराई जाए, इसे लेकर मंथन हुआ। प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया और कुछ विधायक चाहते थे कि राहुल गांधी की सभा झाबुआ में हो। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाथ ने जब राहुल गांधी की सभा को लेकर पूर्व मंत्री एवं विधायक उमंग सिंघार से सलाह ली तब उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को बताया कि सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र में राहुल गांधी की सभा होनी चाहिए। यह स्थान धार, झाबुआ और रतलाम से लगा हुआ है। सिंघार के सलाह पर कमलनाथ ने अपनी सहमति भी जताई। इसके बाद जब विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा शुरू हुई तब कमलनाथ के क्षत्रप और विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि जयस के प्रदेश अध्यक्ष मेरे खिलाफ ही विधानसभा क्षेत्र में लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
मरकाम की बात को हनी, ग्रेवाल ने आगे बढ़ाया
मरकाम ने कहा कि जयस के द्वारा कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. मरकाम के बाद धार जिले के विधायक सुरेंद्र सिंह हनी, प्रताप ग्रेवाल और अन्य विधायकों ने भी जयस की बढ़ती गतिविधियों को लेकर कहा कि विधानसभा क्षेत्रों में असमंजस की स्थिति है. जयस द्वारा कांग्रेस के वोट बैंक को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस विधायकों की जयस के खिलाफ जताई नाराजगी को लेकर गंभीरता से लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today