मध्य प्रदेश में 121 साल की उम्र वाली गिरिजा देवी तिवारी का निधन हो गया। वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय सिद्धनाथ तिवारी की पत्नी थीं। वे आयकर दाता थीं और उनके आधार कार्ड में उनकी जन्मतिथि 15 अप्रैल 1903 दर्ज है। पढ़िये रिपोर्ट।
देश की उम्रदराज करदाता गिरिजा देवी का शुक्रवार को निधन हो गया। गिरिजादेवी सागर जिले के बीना की रहने वाली हैं। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जब 100 से ज्यादा उम्र के मतदाताओं का सम्मान हुआ था तो तब उनका भी जिक्र किया गया था। उनके घर एसडीएम ने पहुंचकर शाल व श्रीफल से सम्मान भी किया था। गिरिजा देवी ने जुलाई 2022 में अंतिम बार नगर पालिका चुनाव में मतदान किया था।
श्रीमती गिरिजा देवी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री सिद्धनाथ तिवारी की धर्मपत्नी थी। उनके पैन कार्ड और आधार कार्ड में उनकी तिथि 15 अप्रैल 1903 दर्ज है। श्रीमती तिवारी का अंतिम संस्कार बीना के इटावा मुक्तिधाम में किया गया। 100 से ज्यादा उम्र हो जाने के बाद भी गिरिजा देवी विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में उत्साह पूर्वक मतदान करती थी। श्रीमती तिवारी ने पिछले साल जुलाई 2022 में हुए नगर पालिका चुनाव में भी मतदान किया था। विगत 1 अक्टूबर 2022 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जब 100 साल से अधिक आयु के मतदाताओं को सम्मानित किया गया तो उस दौरान उनका जिक्र भी हुआ था और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन की पहल पर जिला प्रशासन सागर की ओर से बीना स्थित उनके निवास पर एसडीएम बीना ने उनको शाल,श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया था ।
मध्य प्रदेश की सबसे अधिक आयु की मतदाता होने के कारण विगत 29 जनवरी 2023 को उन्हें प्रलय श्रीवास्तव की पुस्तक “मध्य प्रदेश में चुनाव और नवाचार” के भोपाल में हुए विमोचन समारोह में भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन स्वास्थ्य और अन्य कारणों से वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकी थी। कल अंतिम संस्कार के पहले एसडीएम बीना श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दोहा में आयोजित एफआईडीई विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप-2025 में अर्जुन एरिगैसी और कोनेरू हम्पी को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत - 29/12/2025
नगरीय निकाय एवं पंचायत उप निर्वाचन के लिये सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। शाम 6 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय उप निर्वाचन के लिये 67.28 प्रतिशत और पंचायत उप निर्वाचन में 65.37 - 29/12/2025
मध्यप्रदेश में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 ( SIR- 2026) के अंतर्गत मतदाता सूची को अद्यतन करने की प्रक्रिया जारी है। इस क्रम में निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 23 दिस - 29/12/2025
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि एमपी एग्रो राज्य शासन के कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के लिये कार्य करने वाली महत्वपूर्ण एजेन्सी है। उद्यानिकी विभाग द्वारा - 29/12/2025
उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने सोमवार को भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में "दो वर्षों की विभागीय उपलब्धियों एवं आगामी कार्ययोजनाओं" को लेकर - 29/12/2025
Leave a Reply