मध्य प्रदेश के सीधी पेशाबकांड की गूंज देशभर में हो रही है और इसमें लोक गायक नेहा सिंह राठौर की एंट्री हो गई है। उन्होंने खाकी चड्ढे और जनेऊ में प्रवेश शुक्ला की प्रतिकृति सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी और फिर क्या था यूपी से एमपी तक बवाल मच गया है। एमपी में नेहा सिंह राठौर नाम के ट्विटर एकाउंट होल्डर के खिलाफ पुलिस ने एक्शन ले लिया। पढ़िये रिपोर्ट।
सीधी पेशाबकांड की देशभर में तीखी प्रतिक्रिया हुई है और तमाम जानी-मानी राजनीतिक-गैर राजनीतिक हस्तियों द्वारा आलोचना की गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव हो या बसपा प्रमुख मायावती या कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी या महासचिव प्रियंका वाड्रा, सभी ने इस घटना को अमानवीय और घृणित मानसिकता का कृत्य बताया तो जानी मानी लोक गायक नेहा सिंह राठौर ने अपने अंदाज में इस घटना पर इंस्टाग्राम व ट्विटर में पोस्ट अपलोड की।
खाका हाफ पेंट-जनेऊ दिखाए जाने से मुसीबत बड़ी नेहा सिंह राठौर के नाम वाले ट्विटर व इंस्टाग्राम एकाउंट में जो पोस्ट है उसमें एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति पर पेशाब करते हुए दिखाया गया जो सिगरेट का कश लगा रहा है। जनेऊ पहने व खासी हाफ पेंट उसके पास पड़ी है। खाकी हाफ पेंट सामाजिक संस्था राष्ट्रीय स्वयं सेवक का प्रतीक माना जाता है क्योंकि यह उसके कार्यकर्ताओं की ड्रेस हुआ करती रही है। उसके हाथ-पैर के बाल दिखाए गए हैं जिससे व्यक्ति के कमर के नीचे के हिस्से में कोई कपड़ा नहीं पहने का दिखाने की कोशिश की गई है। इस पोस्ट पर भोपाल के सूरज खरे नाम के व्यक्ति की शिकायत पर नेहा सिंह राठौर के ट्विटर एकाउंट होल्डर के खिलाफ हबीबगंज थाना भोपाल में एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस थाना हबीबगंज के प्रभारी मनीष राज ने बताया कि अभी ट्विटर एकाउंट होल्डर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है और जांच की जा रही है। नेहा सिंह राठौर के खिलाफ नामजद एफआईआर नहीं है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दोहा में आयोजित एफआईडीई विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप-2025 में अर्जुन एरिगैसी और कोनेरू हम्पी को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत - 29/12/2025
नगरीय निकाय एवं पंचायत उप निर्वाचन के लिये सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। शाम 6 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय उप निर्वाचन के लिये 67.28 प्रतिशत और पंचायत उप निर्वाचन में 65.37 - 29/12/2025
मध्यप्रदेश में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 ( SIR- 2026) के अंतर्गत मतदाता सूची को अद्यतन करने की प्रक्रिया जारी है। इस क्रम में निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 23 दिस - 29/12/2025
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि एमपी एग्रो राज्य शासन के कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के लिये कार्य करने वाली महत्वपूर्ण एजेन्सी है। उद्यानिकी विभाग द्वारा - 29/12/2025
उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने सोमवार को भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में "दो वर्षों की विभागीय उपलब्धियों एवं आगामी कार्ययोजनाओं" को लेकर - 29/12/2025
Leave a Reply