मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र के सीधी जिले में एक युवक ने सिगरेट पीते हुए एक अन्य युवक के मुंह पर पेशाब की जिसका वीडियो वायरल हुआ है। आरोपी सामान्य वर्ग का बताया जा रहा है और जिस युवक पर पेशाब कर रहा है वह आदिवासी समाज का होना बताया जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में बवाल मच गया है और कांग्रेस ने इसे आदिवासी समाज का अपमान बताते हुए राज्य की शिवराज सरकार को घेरा है। इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर मामले को लेकर कहा है कि उनके संज्ञान में सीधी की घटना आई है और पुलिस को आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर एनएसए की कार्रवाई करने को कहा है।
सीधी जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर की यह घटना बताई जा रही है जिसमें आरोपी के भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला का कार्यकर्ता होने के आरोप लगाए जा रहे हैं। मगर शुक्ला ने वहां आरोपी के अपने से जुड़े के आरोपों का खंडन किया है। वायरल वीडियो में पेशाब करने वाले युवक का नाम प्रवेश शुक्ला बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के साथ प्रवेश शुक्ला के विधायक प्रतिनिधि की नियुक्ति की समाचार पत्र में प्रकाशित खबर भी वायरल हुई है।
घटना कब की है, यह अभी तक सामने नहीं आया है। घटना को लेकर एक शपथ पत्र भी वायरल किया जा रहा है जो पीड़ित व्यक्ति का है और उसने शपथ पत्र में कहा है कि वीडियो झूठा है व फर्जी है।
राजनीतिक घेराबंदी, आदिवासी समाज के अपमान के आरोप मगर इस अमानवीय घटना को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि आदिवासी समाज का अपमान है। आदिवासी समाज के अत्याचार को समाप्त किया जाए और दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। कमलनाथ और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने भाजपा कार्यकर्ता के आरोपी होने से कार्रवाई में नहीं की जा रही है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने सीधी में आदिवासी युवक पर भाजपा विधायक के कथित प्रतिनिधि द्वारा पेशाब करने के घिघौने कृत्य को भाजपा के राज में आदिवासियों पर बर्बरता की परकाष्ठा बताया है| उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों की मानसिकता ही आदिवासियों को दबाने और आतंकित करने की है| पुलिस ने एफआईआर दर्ज की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अंजूलता पटेले ने कहा कि घटना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उसमें जान से मारने की धमकी और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला बनाया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
राज्य शासन ने डॉ. पिंकेश लता रघुवंशी को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य पद पर नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार विदिशा निवासी डॉ. रघुवंशी की नि - 30/12/2025
मध्यप्रदेश में आगामी तीन सालों में जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा सुविधाओं में अभूतपूर्व विस्तार किया जाएगा। प्रत्येक जनजातीय विकासखण्ड में सांदीपनि विद्यालय की स्थापना की जायेगी - 30/12/2025
पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा मध्य प्रदेश सरकार की संवेदनशील और दूरदर्शी स्वास्थ्य नीति का सशक्त उदाहरण है। गंभीर रूप से बीमार और आपातकालीन मरीजों को समय पर उच्च स्तरीय उपचार उपलब्ध कराया जा रहा - 30/12/2025
उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धमनार में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 33 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत स - 30/12/2025
Leave a Reply