मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के पोर्टल का शुभारंभ किया। इसमें कई कंपनियों के प्रमुख अधिकारी शामिल हुए और बच्चों ने सीएम चौहान से योजना से जुड़े कुछ सवालों को सीधे पूछा। बच्चों की जिज्ञासा को सीएम चौहान ने समाप्त किया। पढ़िये इससे जुड़ी खबर।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के पोर्टल का शुभारंभ कार्यक्रम भोपाल के रवींद्र भवन में हुआ। मुख्यमंत्री चौहान ने लैपटॉप पर एक बच्चे का स्वयं पंजीयन कर इसकी शुरुआत की और बच्चों को पोर्टल पर पंजीयन करने का तरीका बताया। सीएम ने बच्चों के सवालों के जवाब देते हुए योजना की पात्रता के बारे में बताया कि जो भी बच्चा 18 साल से 29 साल की उम्र और मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है। बच्चे ने बारहवीं, आईटीआई, ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर लिया है, वह इसमें पंजीयन करा सकता है। योजना से 20 से ज्यादा राज्यों के औद्योगिक संस्थान जुड़े हैं जहां रोजगार चाहने वाले बच्चों को काम सीखने का अवसर मिलेगा। इसमें पंजीकृत बच्चों को काम सीखने के साथ पैसा भी दिया जाएगा। 12वीं पास को 8000 रुपए, आईटीआई पास को 8500, डिप्लोमा करने वालों को 9000 और ग्रेजुएशन करने वालों को 9500 और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वालों को 10000 रुपए प्रति माह राशि दी जाएगी। इसके लिए समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी जरूरी है। 700 कामों को सिखाया जाएगा पोर्टल में कामों का ब्योरा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में संस्थानों की वैकेंसी और काम की जानकारी अपलोड करने का काम चल रहा है। चौहान ने एक बच्चे के सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश के बाहर बंगलुरू, हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई आदि शहरों के संस्थानों पर पंजीकृत बच्चों को सीखने का मौका दिया जाएगा। सीखने की समयावधि अधिकतम एक साल होगी और काम सीखने के बाद संस्थान नौकरी भी दे सकते हैं। अभी तक 10425 संस्थानों ने इस योजना में पंजीयन करा लिया है लेकिन संस्थानों को इस योजना से जोड़ने के पहले उसका वेरिफिकेशन कराया जाएगा। स्क्रीनिंग के बाद भी संस्थान का पंजीयन होगा। योजना के लिए संस्थानों की ओर से 34735 वैकेंसी अभी तक सामने आ चुकी है।
राज्य शासन ने डॉ. पिंकेश लता रघुवंशी को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य पद पर नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार विदिशा निवासी डॉ. रघुवंशी की नि - 30/12/2025
मध्यप्रदेश में आगामी तीन सालों में जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा सुविधाओं में अभूतपूर्व विस्तार किया जाएगा। प्रत्येक जनजातीय विकासखण्ड में सांदीपनि विद्यालय की स्थापना की जायेगी - 30/12/2025
पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा मध्य प्रदेश सरकार की संवेदनशील और दूरदर्शी स्वास्थ्य नीति का सशक्त उदाहरण है। गंभीर रूप से बीमार और आपातकालीन मरीजों को समय पर उच्च स्तरीय उपचार उपलब्ध कराया जा रहा - 30/12/2025
उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धमनार में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 33 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत स - 30/12/2025
Leave a Reply