-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
कर्मचारी-पेंशनर का प्रदेश व्यापी आंदोलन, प्रभारी मंत्रियों-विधायकों को OPS, DR, पदोन्नति के लिए ज्ञापन

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले सरकारी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अब प्रदेश व्यापी आंदोलन कर रहे हैं। आज सभी जिला मुख्यालयों पर कर्मचारी-पेंशनरों के संगठनों ने संयुक्त रूप से प्रभारी मंत्रियों-विधायकों को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर पुरानी पेंशन बहाली, महंगाई राहत और पदोन्नति से जुड़ी तमाम मांगों का ज्ञापन सौंपा।
विधानसभा चुनाव में अन्य राज्यों की तरह पुरानी पेंशन बहाली और महंगाई भत्ते से जुड़ी मांगों पर राजनीतिक दलों के घोषणा पत्रों पर अमल होने के बाद कर्मचारियों व पेंशनरों को मध्य प्रदेश में आस जागी है। इसी उम्मीद के साथ मध्य प्रदेश के कर्मचारी-पेंशनरों के संगठनों मध्य प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन ने चरणबद्ध आंदोलन चला रखा है। आज पांचवें चरण में प्रदेश के सभी 52 जिला मुख्यालयों में प्रभारी मंत्री या विधायकों के आवास पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम तय था जिसके तहत भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बंगले पर कर्मचारी संगठन पहुंचे थे।
सारंग को 17 सूत्री मांग पत्र सौंपा
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी के मुताबिक भोपाल में मंत्री सारंग के निवास पर कर्मचारी-पेंशनर संगठनों के प्रतिनिधियों ने पहुंचकर सीएम के नाम 17 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मांगों में प्रमुख रूप से लिपिकों की ग्रेड पे विसंगति दूर करने, कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का जुलाई 2019 से बकाया एरियर, सेवानिवृत कर्मचारियों को 9 प्रतिशत महंगाई राहत केंद्रीय तिथि से आदेश जारी करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, सातवें वेतनमान के अनुसार मकान किराया भत्ता, वाहन एवं अन्य भत्ते प्रदाय करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का पदनाम कार्यालय सहायक करने, पेंशनरों को पेंशन राहत प्रदान करने में धारा 49 समाप्त करने, कर्मचारियों की पदोन्नति समय मान वेतनमान, वाहन चालकों की भर्ती टैक्सी प्रथा बंद करने, आउट सोर्स प्रथा बंद करने, पेंशन हेतु 25 साल की सेवा पूरी पेंशन हेतु गणना में लेने, संविदा एवं स्थाई कर्मियों को नियमित नियुक्ति/नियमित वेतनमान देने, सीपीसीटी का बंधन खत्म करने शिक्षकों की नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने की मांग रखी गई। प्रदर्शन में एमपी द्विवेदी, संजय दुबे, मेहमूद खान, राम कुंडल सेन, सुधीर भार्गव, साबिर खान, मोहम्मद रियाज खान, अहमद खान, मोहन अय्यर, एसएस रजक, एसएल पंजवानी, मोहम्मद सलीम, आलोक तिवारी, अनूप तिवारी, कैलाश सक्सेना, फुलेंद्र सिंह, उमाशंकर तिवारी पेंशनर अमोद सक्सेना, एलएन कैलासिया, राजेंद्र सिंह रघुवंशी आदि शामिल हुए।
Leave a Reply