-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
पटना की विपक्षी दलों की बैठक में लालू को राहुल की शादी की चिंता….कहा बाराती बनने को तैयार बैठे

पटना में प्रमुख विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक में राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की और साथ में उन्होंने उनकी शादी पर चिंता भी जताई। कहा कि वे सभी उनके बाराती बनने के लिए तैयार बैठे हैं। उनके इस अंदाज से विपक्षी दलों की बैठक की प्रेस कांफ्रेंस में हंसी के फौव्वारे छूट गए।

पटना में आज भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव 2024 में हराने के लिए विपक्षी एकता के लिए पहली बैठक आयोजित की गई जिसमें करीब 15 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए। इसमें राजद नेता लालूप्रसाद यादव से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, राकांपा के शरद पंवार, आप के अरविंद केजरीवाल, तुणमूल की ममता बनर्जी, जम्मू कश्मीर से उमर अब्दुल्ला व मेहबूबा, झारखंड से हेमंत सोरेन, महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे, सीताराम हेच्यूरी सहित कई अन्य दिग्गज शामिल हुए। हालांकि केजरीवाल प्रेस कांफ्रेंस में शामिल नहीं हुए और उसके पहले ही दिल्ली लौट गए।
विपक्षी एकता को लेकर सभी राजी
संयुक्त बैठक में सभी नेताओं ने विपक्षी एकता पर लगभग एकराय व्यक्त की और संयुक्त एजेंडा बनाने पर सहमति दी। अगली बैठक शिमला में आयोजित करने का भी फैसला किया गया। बैठक में के चंद्रशेखर राव व नवीन पटनायक जैसे कुछ नेताओं ने दूरी बनाई लेकिन अखिलेश यादव व ममता बनर्जी को लेकर जो चर्चा थी, उसे दोनों ने बैठक में पहुंचकर गलत साबित कर दिया।

लालू की चुटकी से हास्य परिहास का माहौल
राजद नेता लालूप्रसाद यादव के अपने अंदाज में प्रेस कांफ्रेंस में बैठक पर बात रखने से माहौल हास्य-परिहास का हो गया। उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा व संसद में उनके परफार्मेंस की जमकर तारीफ की। अदाणी के मुद्दे को संसद में जिस अंदाज में उन्होंने उठाया, उससे वे काफी प्रभावित नजर आए। लालूप्रसाद यादव ने राहुल गांधी को सलाह दी कि अब वे शादी कर लें। वे लोग उनके बाराती बनने के लिए तैयार बैठे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मम्मी को भी शादी की चिंता है और वे भी उनसे मानने के लिए बात कर चुकी हैं। उनकी इस टिप्पणी के साथ नीतिश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस को समाप्त करने का ऐलान किया।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal breaking news, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, bhopal latest news, bhopal madhya pradesh, bhopal madhya pradesh india, bhopal madhyya pradesh india, bhopal mp, bhopal mp india, bhopal news, Bhopal news headlines, bhopal news hindi, bhopal news in hindi, bhopal news online, bhopal samachar, bhopal today, bhopal viral news, bhopalnews, breaking news, hindi breaking news, MP Breaking news, MP NewsMP Breaking news
Leave a Reply