ट्रेंकूलाइज के बाद बांधवगढ़ नेशनल पार्क में पिंजरा खोलते ही भालू सरपट जंगल की तरफ भाग गया। ट्रेंकूलाइज करने के बाद नेशनल पार्क में भालू को पिंजरे से छोड़ा गया तो वह जंगल में ऐसे भाग जैसे कोई जानवर शिकारी को देखकर भागता है। बेहोशी के बाद पिंजरे में कैद प्यासे भालू ने आजाद होते ही नेशनल पार्क में ऐसी सरपट दौड़ लगाई कि धूल उड़ता हुआ लोगों की आंखों से ओझल हो गया।
यह मामला उमरिया के बांधवगढ़ नेशनल पार्क क्षेत्र की बाकल उप तहसील के बासन गांव का है। बासन में गुरुवार की सुबह दस साल का एक नर भालू पानी की तलाश में एक ग्रामीण के घर में घुस गया। जब वन विभाग को इसकी सूचना मिली तो बहोरीबंद वन परिक्षेत्र व रीठी वन परिक्षेत्र की टीमें वहां पहुंची। जबलपुर की रेस्क्यू टीम को बुलाकर भालू को पहले ट्रेंकूलाइज किया गया। इसके बाद पिंजरे में डालकर हाथीभार बीट क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ने के लिए ले जाया गया। पिंजरा खोलते ही भालू सरपट जंगल की तरफ भाग गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि इंदौर शहर के भागीरथपुरा क्षेत्र में हुई घटना बेहद दुखद है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपचाररत प्रभावितों के शीघ्र स्वस - 30/12/2025
एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के सुरक्षा विभाग और सिविल संभाग शक्तिभवन के द्वारा विद्युत कंपनियों के मुख्यालय शक्तिभवन जबलपुर के विभिन्न ब्लॉक में अग्निशमन यंत्रों का प्रशिक्षण देते हुए मॉकड्रि - 30/12/2025
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य कुमार काश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 2047 में देश को विकसित भारत बनाने के संकल्प के दृष्टिगत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ने - 30/12/2025
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के समग्र कल्याण के लिये शिक्षा , रोजगार , अधोसंरचना - 30/12/2025
पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा मध्य प्रदेश सरकार की संवेदनशील और दूरदर्शी स्वास्थ्य नीति का सशक्त उदाहरण है। गंभीर रूप से बीमार और आपातकालीन मरीजों को समय पर उच्च स्तरीय उपचार उपलब्ध कराया जा रहा - 30/12/2025
Leave a Reply