मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग दूसरे दिन भी पूरी तरह नहीं बुझ सकी है और मध्यान्ह तक बिल्डिंग की आखिरी की दो मंजिलों से धुंआ उठता रहा। सतपुड़ा भवन के दफ्तरों में अवकाश घोषित किया गया। घटना के बाद आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया कि आज से जांच शुरू हो जाएगी और तीन दिन में इसे पूरा कर दिया जाएगा। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का आरोप है कि यह आग लगी है या लगाई गई है, यह संदेह है।
सतपुड़ा भवन में सोमवार की शाम को लगी आग को देखने के लिए आज दूसरे दिन सुबह से लोगों का हुजूम अरेरा हिल्स पर पहुंच गया था। सतपुड़ा भवन में लगने वाले कार्यालयों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को साहबों ने अपने-अपने दफ्तर की हालत देखकर आने और रिपोर्ट करने की ड्यूटी लगा दी थी तो वे वहां पहुंच गए। इनमें से कुछ लोगों को पुलिस व फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आने-जाने से रोका टोका नहीं लेकिन जैसे ही भीड़ बढ़ने लगी तो दस बजे के बाद पुलिस ने लोगों की एंट्री पर सख्ती बरतना शुरू कर दी। इससे धीरे-धीरे सतपुड़ा भवन में जाने वालों की संख्या कम होती गई।
नजारा देखने वालों ने कहा एसी में धमाकों की आवाज से डर लगा सतपुड़ा भवन में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों में से कुछ रातभर वहीं घटना को देखते रहे क्योंकि उन्हें अपने कार्यालयों के रिकॉर्ड की चिंता थी। ये लोग आपस में चर्चा करते सुनाई दिए कि एसी में रात करीब बारह बजे के बाद धमाकों की आवाजें आने लगीं तो फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के आग बुझाने के काम में दिक्कत भी आई। दमकलों के सायरन की आवाजों से सतपुड़ा भवन के आसपास की झुग्गीबस्तियों में लोगों की नींद खराब हो गई और उनका रतजगा हो गया।
एसीएस गृह राजौरा घटनास्थल पर पहुंचे सतपुड़ा भवन की जांच के लिए गठित समिति के प्रमुख अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा आज दिल्ली से भोपाल पहुंचे और सीधे सतपुड़ा भवन पहुंचे। वहां आग पर काबू पाने में लगे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों से बातचीत की और मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अफसरों से भी चर्चा की। मीडिया ने उनसे कुछ सवाल किए लेकिन वे कुछ भी कहने से बचते हुए निकल गए।
तीन दिन में जांच पूरी होगी वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी आज सुबह सतपुड़ा भवन पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने प्रारंभिक तौर पर घटना कारण के बारे में टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि एसी में शार्टसर्किट की संभावना सामने आई है लेकिन उच्च स्तरीय जांच समिति इस पूरे घटनाक्रम का जांच करेगी। समिति आज से ही जांच शुरू कर रही है। मिश्रा ने कहा कि तीन दिन में जांच पूरी कर ली जाएगी।
कमलनाथ को शंका आग लगी या लगाई गई प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आशंका जताई है कि सतपुड़ा भवन में आग लगी है या लगाई गई। 12 हजार फाइलों के जलने की जानकारी अभी आई है लेकिन कितनी फाइलें इसमें जलीं, इसका लक्ष्य था। यह एक और बड़ा भ्रष्टाचार है। एक स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि इंदौर शहर के भागीरथपुरा क्षेत्र में हुई घटना बेहद दुखद है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपचाररत प्रभावितों के शीघ्र स्वस - 30/12/2025
एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के सुरक्षा विभाग और सिविल संभाग शक्तिभवन के द्वारा विद्युत कंपनियों के मुख्यालय शक्तिभवन जबलपुर के विभिन्न ब्लॉक में अग्निशमन यंत्रों का प्रशिक्षण देते हुए मॉकड्रि - 30/12/2025
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य कुमार काश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 2047 में देश को विकसित भारत बनाने के संकल्प के दृष्टिगत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ने - 30/12/2025
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के समग्र कल्याण के लिये शिक्षा , रोजगार , अधोसंरचना - 30/12/2025
पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा मध्य प्रदेश सरकार की संवेदनशील और दूरदर्शी स्वास्थ्य नीति का सशक्त उदाहरण है। गंभीर रूप से बीमार और आपातकालीन मरीजों को समय पर उच्च स्तरीय उपचार उपलब्ध कराया जा रहा - 30/12/2025
Leave a Reply