यानी रामचरित मानस में जो लिखा है, वह घुमा-फिराकर लिखा गया है और सत्य नहीं हैं। आज बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर गंधवानी विधानसभा क्षेत्र के बाग में आयोजित सभा में कांग्रेस के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक उमंग सिंगार ने आदिवासी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हनुमानजी आदिवासी ही थे और रामचंद्रजी को लंका तक वानर सेना नहीं बल्कि आदिवासियों ने ही पहुंचाया था।
कांग्रेस के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक उमंग सिंगार ने कहा भगवान हनुमान आदिवासी थे। भगवान राम को वानर सेना नहीं बल्कि आदिवासियों ने लंका तक पहुंचाया था। कहानी लिखने वाले घुमाते हैं। आदिवासी टंट्या मामा, बिरसा मुंडा और उस हनुमान के वंशज हैं तो उन्होंने कहा कि आदिवासियों को गर्व से कहना चाहिए कि वे आदिवासी हैं।
मप्र में कांग्रेस अब हनुमानजी के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने में जुट गई है। इसी कड़ी में आदिवासी नेता एवं पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम को लंका तक पहुंचाने वाले बानर सेना नहीं, बल्कि आदिवासी थे. सिंगार ने यह भी कहा कि हनुमानजी आदिवासी थे। हम सब आदिवासी संकट मोचन हनुमानजी, भगवान बिरसा मुंडा और टंट्या मामा के वंशज हैं। कार्यकर्ताओं के बीच एक नारा भी उछाला की गर्व से कहो कि हम सब आदिवासी हैं।
चिलचिलाती धूप में युवाओं का उत्साह शुक्रवार को गंधवानी विधानसभा क्षेत्र के टांडा से बाग तक विधायक एवं आदिवासी नेता उमंग सिंघार ने भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर युवाओं के साथ रैली निकालकर चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है। गंधवानी विधानसभा क्षेत्र के टाडा से चिलचिलाती धूप में सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं के वाहन रैली के साथ बाग पहुंचे। बाग में युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक उमंग सिंघार ने कहा कि हमने जब-जब आदिवासी क्षेत्र के विकास की बात सदन में और बाहर उठाई तब तब भाजपा सरकार हमारे पीछे पड़ गई। सिंगार का दावा कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी सिंगार ने कहा कि इस बार हम सबको मिलकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है ताकि बीजेपी खरीद-फरोख्त ना कर सके. वाहन रैली के साथ ही विधायक उमंग सिंघार में अपने चुनाव अभियान का आगाज कर दिया है. इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मुकाम सिह अलावा,चंद्रपाल सिह अजनारिया,सदन सिह काटी, सुखराम मकवाना,बंटू सोलंकी,ने भी जमकर विधायक सिंघार की तारीफ कर भाजपा सरकार को घेरा. इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रोहित झवर,अशोक माझी,स्वतंत्र जोशी,प्रदीप अगाल,लक्की ठाकुर,गोल्डी खान,अमर निगवाल,करम सिह मेडा,सलाम पठान,राज मालानी,मलखान पटेल,राजू अनारे,नारायण सिह भूरिया के साथ यहाँ के प्रभारी कुलदीप सिंह डंग सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जनसामान्य का स्वास्थ्य, राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव न - 31/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह केवल - 31/12/2025
अंतर्राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट का भव्य आयोजन हरदा जिले में होने जा रहा है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट हरदा जिला शतरंज संगठन के तत्वाधान में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुरूप संपन्न होगा, जिसमें देश-प्रदेश - 31/12/2025
Leave a Reply