-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
KCR की पार्टी BRS में ज्वाइनिंग पर JAYS अध्यक्ष लोकेश मुजाल्दा की चुप्पी, विक्रम & समर्थकों की सफाई

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) में मध्य प्रदेश के आदिवासी संगठन जयस अध्य़क्ष लोकेश मुजाल्दा की चुप्पी बरकरार है। उनके समर्थक सोशल मीडिया और मीडिया को बीआरएस पार्टी में ज्वाइनिंग अफवाह बता रहे हैं लेकिन लोकेश मुजाल्दा सोशल मीडिया पर भी ज्वाइनिंग पर चुप्पी साधे हैं और मुलाकात पर टिप्पणी कर पर्दे के पीछे की चर्चा का खुलासा नहीं कर रहे हैं। पढ़िये वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र कैलासिया की रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश में आदिवासी समाज की बहुलता है जिसकी बदौलत विधानसभा चुनाव में सत्ता की चाबी आदिवासी वोटों पर निर्भर होती है। प्रदेश में अभी 47 सीटों पर आदिवासी प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में उतरते हैं लेकिन कीब 35 और सीटें हैं जहां आदिवासी समाज का खासा प्रभाव है। इस तरह 80 विधानसभा सीटों से ज्यादा पर आदिवासी समाज का प्रभाव होने की वजह से अब कांग्रेस के साथ भाजपा भी इन लोगों के प्रति अपनी रणनीति में बदलाव कर चुकी है। भाजपा ने पांच साल में आदिवासी समाज को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए न केवल उनके महापुरुषों को तवज्जोह दी बल्कि उनकी याद को चिरस्थायी बनाने के लिए कई फैसले किए हैं।
जयस को लेकर कांग्रेस-भाजपा चिंतित
आदिवासी समाज के हाथों में 80 विधानसभा सीटों की चाबी होने की वजह से कांग्रेस और भाजपा इनके युवाओं के जयस संगठन को लेकर चिंतित नजर आ रही है। जयस नेताओं की तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात और कुछ नेताओं की राव की भारत राष्ट्र समिति पार्टी में ज्वाइनिंग को लेकर कांग्रेस-भाजपा में चिंता की लहर दिखाई देने लगी है।
बीआरएस में ज्वाइनिंग पर लोकेश मुजाल्दा की चुप्पी, विक्रम की सफाई
तेलंगाना के सीएम केसीआर से मुलाकात को लेकर जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश मुजाल्दा सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर स्वीकार कर रहे हैं लेकिन वे उनकी पार्टी बीआरएस में अपनी ज्वाइनिंग पर चुप्पी साधे हैं। वहीं, जयस के वरिष्ठ कार्यकर्ता विक्रम अछालिया ने आज सोशल मीडिया पर लाइव होकर पूरी सफाई दी और कहा कि वे सलाह केवल तटस्थ लोगों से लेते हैं। जो ढुलमुल होते हैं, उनसे सलाह नहीं लेते।

विक्रम ने लाइव में कुछ यह कहा….
आदिवासी युवाओं के जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) के नेता विक्रम अछालिया ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ हुई मुलाकात पर सफाई दी और दुष्प्रचार के बारे में अपनी बात कही। केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को ज्वाइन करने को दुष्प्रचार किया लेकिन मुलाकात में किन मुद्दों पर चर्चा हुई उसके बारे में बताया। मध्य प्रदेश के लोग बाहर जाकर समाज के लोगों को यहीं रोजगार मिले और उस तरह का माहौल बनाने में भूमिका निभाए। जयस के उद्देश्यों के बारे में विक्रम ने बताया। कहा कि अगर उद्देश्य पाने के लिए काम करते कोई नहीं रोक सकता, केवल मौत ही रोक सकती है। जिस दिन जयस कैडर के लोग राजनीति में आ जाएंगे तो राजनीति की तासीर बदल देंगे। पारदर्शिता की राजनीति को होगी, बिकाऊ की राजनीति नहीं होगी। समझौतावादी लोग नहीं हैं और सलाह केवल तटस्थ लोगों से लेते हैं।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, अन्य, आपकी आवाज, हमारी कलम, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal breaking news, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, bhopal latest news, bhopal madhya pradesh, bhopal madhya pradesh india, bhopal madhyya pradesh india, bhopal mp, bhopal mp india, bhopal news, Bhopal news headlines, bhopal news hindi, bhopal news in hindi, bhopal news online, bhopal samachar, bhopal today, bhopalnews, breaking news, hindi breaking news, MP Breaking news, MP NewsMP Breaking news
Leave a Reply