-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
लटेरी लकड़ी चोर गिरोह ने वन कर्मियों को घेर कर पीटा

विदिशा वन मंडल के लटेरी के जंगलों में एक बार फिर लकड़ी चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. पिछली दफा मिली सरकार की सहानुभूति और मुआवजा राशि से उनके हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वन विभाग के गश्ती दल के सदस्यों की पिटाई की, उनके वाहन क्षतिग्रस्त किए. गनीमत यह रही कि गुना वन मंडल का स्टाफ मौके पर नहीं पहुंचता तो वन कर्मियों के साथ अनहोनी घटना भी घट सकती थी.
घटना 1 जून सुबह चार बजे की है. वन परिक्षेत्र लटेरी उत्तर एवं दक्षिण का स्टाफ तिराहे पर पहुंचा तो लकड़ी चोरों का गिरोह जंगल की ओर से लगभग 20 से 25 मोटरसाइकिलों से लकड़ी लेकर रायपुर की ओर जा रहे थे. गश्ती दल ने अपने बुलेरो गाड़ी और तूफान गाड़ी से उनका पीछा किया. लकड़ी चोरों का पीछा करते-करते वन विभाग का गश्ती अमला मधुसूदनगढ़ सुठालिया बाईपास तक आ गया. लकड़ी चोर गिरोह के हौसले इतने बुलंद थे कि वे गोपालो पत्थरों से वन कर्मियों पर हमले शुरू कर दिए. उनके हमले से जीतेंद्र शर्मा वनरक्षक, गगनेंद्र भार्गव स्थाई कर्मी और संतोष को गंभीर चोटें आई. उनके वाहन भी क्षतिग्रस्त होने हो गए. इन सबके बाद भी वन कर्मियों ने गिरोह के दो लकड़ी चोरों को हिरासत में ले लिया. लकड़ी चोरों की संख्या 50 के आसपास होने लगी तब वन कर्मियों ने दो लकड़ी चोरों को अपने वाहन में बैठाकर मधुसूदनगढ़ थाने की ओर भागे. यहां पर पुलिस ने उनकी मदद नहीं की. इस बीच डीएफओ विदिशा में मधुसूदनगढ़ रेंजर से संपर्क कर उनसे तत्काल मदद मांगी. मधुसूदनगढ़ रेंज के वन कर्मियों ने पहुंचकर लकड़ी चोर गिरोह से अपने साथियों को बचाया. वन कर्मियों ने मधुसूदनगढ़ थाने में एफ आई आर दर्ज कराना चाहिए किंतु पुलिस ने उन्हें भगा दिया.
इनका कहना
पुलिस से कोई मदद नहीं मिली. यदि समय पर मधुसूदनगढ़ बन कर्मियों का स्टाफ नहीं पहुंचता तो लकड़ी चोर गिरोह द्वारा को अंजाम दे दिया जाता. मधुसूदनगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज नहीं की गई. पुलिस अधीक्षक से भी मदद मांगी है.
ओमकार मर्सकोले, डीएफओ विदिशा
Posted in: bhopal news, Uncategorized, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश
Tags: bhopal breaking news, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, bhopal latest news, bhopal madhya pradesh, bhopal madhya pradesh india, bhopal madhyya pradesh india, bhopal mp, bhopal mp india, bhopal news, Bhopal news headlines, bhopal news hindi, bhopal news in hindi, bhopal news online, bhopal samachar, bhopal today, bhopalnews, breaking news, hindi breaking news, MP Breaking news, MP NewsMP Breaking news
Leave a Reply