मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का चेहरा कौन होगा, राहुल गांधी ने टाला जवाब गिनाई सीटें

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस किसका चेहरा सामने रखकर उतरेगी, यह सवाल हाईकमान लगातार टाल रहा है। कर्नाटक में जिस तरह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी शिवकुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं मिली है, कहीं इस बार मध्य प्रदेश में वह दोहराया तो नहीं जाएगा। पिछले दिनों पवन खेड़ा ने इस सवाल को टाल दिया था तो आज राहुल गांधी भी सीटों की संख्या गिनाकर मीडिया के सवाल का गोलमाल जवाब दे गए। पढ़िये रिपोर्ट।

मध्य प्रदेश कांग्रेस की दिल्ली में हाईकमान के साथ बैठक हुई जिसमें नेताओं के मीडिया के सामने सवालों के जवाब से सांकेतिक रूप से काफी सामने आ गया है। मध्य प्रदेश के जो बड़े नेता इस बैठक में शामिल हुए उसमें से ज्यादातर पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में डेरा डाले थे। प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल के साथ बैठकें भी कीं और दूसरे नेताओं से भी मुलाकात की। यानी इन नेताओं ने दिल्ली में जिस अंदाज में डेरा डाल रखा था, वह कोई सामान्य बात नहीं है क्योंकि इनमें से कुछ नेताओं ने पिछले दिनों प्रदेश नेतृत्व के करीबी लोगों को अपनी नाराजगी के स्वर सुना भी दिए थे।
बैठक के बाद राहुल गांधी ने चुनावी चेहरे पर टाला सवाल
प्रदेश के नेताओं की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल के साथ बैठक के बाद कमलनाथ की मौजूदगी में राहुल गांधी से मीडिया ने सवाल किए। जब उनसे मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में चेहरे का सवाल किया गया तो उन्होंने मीडिया से विनम्रता पूर्वक कहा कि कांग्रेस 150 सीटें जीतेगी। उन्होंने चुनावी चेहरे के सवाल को मोड़कर सीटों की जीत पर अपना जवाब केंद्रित कर दिया जबकि कमलनाथ उस समय राहुल गांधी के पास ही खड़े थे।
पवन खेड़ा पहले यही सवाल मुद्दों पर ले गए थे
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जब कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा और सुप्रिया नेत भोपाल में मीडिया से रूबरू हुई थीं तो विधानसभा चुनाव में कौन चेहरा होगा, इस सवाल को पवन खेड़ा ने मुद्दों की ओर मोड़ दिया था। पवन खेड़ा ने कहा कि किसी एक नेता पर चुनाव केंद्रित नहीं होगा, बल्कि कांग्रेस मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today