भाजपा में नेताओं के भोपाल-दिल्ली के दौरों और मीटिंग के सिलसिले से कार्यकर्ताओं में भी पसोपेश की स्थिति है। वे समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर पार्टी में पक रही खिचड़ी कब हांडी से उतरेगी। इस स्थिति में तेज चलने वाले नेताओं ने कथित नए नेतृत्व को बधाई भी देना शुरू कर दी तो संगठन को नोटिस देने की शुरुआत की गई और फिर क्या था जिन लोगों ने बधाई दी उन बाकी में से कुछ ने सफाई भी देना शुरू कर दिया। पेश है क्या चल रहा है सोशल मीडिया पर भाजपा का ट्रेंड।
विधानसभा चुनाव पूर्व मध्य प्रदेश भाजपा में बदलाव की चर्चाओं के बीच आज सुबह से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सोशल मीडिया में जबरदस्त ट्रेंड पर रहे। नतीजा यह हुआ कि भाजपा में उनके समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ी और कुछ अतिउत्साही सोशल मीडिया पर ही सक्रिय हो गए। इन उत्साही लोगों ने पार्टी के ऐलान का इंतजार करना भी उचित नहीं समझा और प्रहलाद पटेल को प्रदेश अध्यक्ष बनने की बधाई और शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया।
ट्विटर पर फर्जी एकाउंट से भी बधाई मध्य प्रदेश भाजपा का अधिकृत एकाउंट बीजेपी4एमपी है लेकिन आज बीजेपीएमपीबीजेपी के फर्जी एकाउंट पर प्रहलाद पटेल की आदमकद फोटो के साथ उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाने जाने की सूचना और बधाई का संदेश जारी किया गया। इस फर्जी ट्विटर एकाउंट में भी ढाई हजार फालोअर्स हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर सागर की महापौर संगीता तिवारी के पति सुशील तिवारी ने भी नए प्रदेश अध्यक्ष की सूचना को सही मानकर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे दी। इसकी जानकारी जब संगठन को लगी तो सुशील तिवारी को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है। पार्टी की ओर से जारी इस नोटिस के बाद जिन नेताओं ने बधाई और शुभकामनाएं दीं उन्होंने सोशल मीडिया पर ही अपनी सफाई देने का सिलसिला भी शुरू कर दिया। गुना जिले के पूर्व विधायक राजेंद्र सलूजा ने सफाई में लिखा कि उनके नाम के फर्जी फेसबुक एकाउंट पर प्रहलाद पटेल को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है। वह उनके द्वारा नहीं दी गई है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विरासत से विकास की ओर देश को मंजिल दर मंजिल आगे ले जाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई है। - 16/01/2026
राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 के अंतर्गत भारतीय ज्ञान परंपरा, उपलब्धियां एवं योजनाओं को लेकर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा भोपाल स्थित एमपीटी पलाश रेजीडेंसी में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। - 16/01/2026
भारत सरकार के वनस्पति संरक्षण संगरोध एवं संग्रह निदेशालय के उपक्रम कार्यालय केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, नासिक द्वारा आयोजित सब्जी फसलों में "एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन" विषय पर दीर्घक - 16/01/2026
समाधान योजना 2025-26 के प्रथम चरण में अब तक 11 लाख 88 हजार 240 उपभोक्ताओं ने पंजीयन कराया है। अब तक 632 करोड़ 92 लाख रूपये मूल राशि जमा हुई है। साथ ही 276 करोड़ रूपये का सरचार्ज माफ किया गया है। - 16/01/2026
Leave a Reply