मध्य प्रदेश के सतना जिले में मौजूद मुकुंदपुर वाइट टाइगर सफारी एन्ड ज़ू में की शान विंध्या की आज मौत हो गई। उसे वन्यप्राणी प्रेमियों और वन विभाग के अमले ने कंधे पर शव यात्रा निकालकर अंतिम विदाई दी और अग्नि से उसका अंतिम संस्कार किया। देखिये अंतिम यात्रा की वीडियो व तस्वीरों की झलकियां।
सतना के मुकुंदपुर वाइट टाइगर सफारी और जू में आज मातम का माहौल छा गया है क्योंकि यहां की शान मानी जाने वाली विंध्या की आज मृत्यु हो गई। वाइट टाइग्रेस विंध्या सफारी की सबली बाघिन थी जिसमें पूरे वन विभाग की जान बसती थी। आज उसके निधन की खबर के बाद वन विभाग के अमले ही नहीं वन्य प्राणियों से प्रेम करने वाले लोगों में दुख की लहर दिखाई दी। विंध्या का मुकुंदपुर ज़ू परिसर में ही विधिवत अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान टॉप रैंक वन अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी भावुक मन से विंध्य की शान विंध्या के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे थे।
विंध्या सफारी की रानी थी विंध्या मुकुन्दपर टाइगर सफारी की रानी थी। वह पहली सफ़ेद बाघिन थी जिसे यहां लाया गया था। विंध्या की उम्र लगभग 16 वर्ष थी मगर वह काफी समय से बीमार चल रही थी। विंध्या को यहां 9 नवंबर 2015 को लाया गया था। जब विंध्या मुकुंदपुर सफारी लाई गई थी तब वह आठ साल की थी। करीब 8 साल तक विंध्या को देखने वाले देश-विदेश से यहां पहुचंते रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बार फिर संवेदनशील, मानवीय और प्रतिबद्ध नेतृत्व का परिचय देते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर व मध्यप्रदेश की प्रतिभावान खिलाड़ी क्रांति गौड़ से किए वादे को निभ - 05/01/2026
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को बिजली कंपनियों के अधिकारी-कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग से चर्चा की। उन्होंने संगठनों के पदाधिकारियों से समाधान योजना - 05/01/2026
फूलों के राजा गुलाब की महक 9 से 11 जनवरी तक राजधानी के गुलाब उद्यान में महकेगी। उद्यानिकी विभाग और मध्यप्रदेश रोज सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। प्रदर्श - 05/01/2026
मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग द्वारा उर्दू की श्रेष्ठ पुस्तकों पर 6 राष्ट्रीय एवं 13 प्रादेशिक पुरस्कार दिये जाने के लिये 01 जनवरी, 2025 से 31 दिसम्बर, 2025 तक की अवध - 05/01/2026
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा भोपाल जिले में 69वीं राष्ट्रीय स्तरीय शालेय क्रीड़ा राइफल शूटिंग प्रतियोगिता 2025–26 का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता 5 जनवरी से 9 जनवरी तक चलेगी। सोमवार को महापौ - 05/01/2026
Leave a Reply