मध्य प्रदेश सरकार ने एक पूर्व आईपीएस और एक मौजूदा वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी के खिलाफ फिर जांच शुरू कर दी है। इनमें से एक अधिकारी के खिलाफ सरकार एफआईआर दर्ज करने तक की तैयारी कर चुकी थी तो दूसरे अफसर को अदालत से राहत मिलने के बाद जांच में घेराबंदी शुरू की गई है। जानिये ये कौन हैं अफसर और क्या हैं इनके खिलाफ मामले।
मध्य प्रदेश के दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों 1985 बैच के महान भारत और 1986 बैच के पुरुषोत्तम शर्मा के खिलाफ एकबार फिर जांच शुरू कर दी गई है। राज्य शासन ने एक पूर्व अधिकारी को इनकी जांच के लिए जांच अधिकारी बनाया है तो गृह विभाग के एक अवर सचिव को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी बनाकर जांच शुरू की गई है। ये दोनों ही अधिकारी पुलिस की वायरलैस शाखा के एक कक्ष में बैठकर पूर्व आईपीएस महान भारत व मौजूदा आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा के खिलाफ जांच कर रहे हैं।
यह हैें मामले महान भारत के खिलाफ होमगार्ड डीजी कार्यकाल में ड्रेस स्टॉक के बावजूद उसमें बदलाव कर खरीदी करने और कुछ होमगार्ड की बिना अनुमति के नियुक्ति के आरोप रहे हैं।
वहीं, पुरुषोत्तम शर्मा के खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले में जांच की जा रही है। गौरतलब है कि महान भारत के खिलाफ पिछले दिनों एफआईआर दर्ज करने की तैयारी हो चुकी थी लेकिन अब फिर इसकी जांच की जा रही है तो शर्मा की जिस मामले में जांच की जा रही है उसमें उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने राहत दे दी है लेकिन शासन ने उनका निलंबन समाप्त कर कोई जिम्मेदारी सौंपने के बजाय फिर से जांच शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व गृहमंत्री एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री बाला बच्चन की बेटी एवं उनके दो साथियों के आकस्मिक निधन पर गहन दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाका - 09/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री बाला बच्चन की बेटी एवं उनके दो साथियों के आकस्मिक निधन पर गहन दु:ख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महा - 09/01/2026
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी कार्यक्षेत्र के अंतर्गत 4 लाख 29 हजार 935 स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को उनके मासिक विद्युत बिल में टाइम ऑफ डे (ToD) छूट का लाभ प्रदान करते हुए दिस - 09/01/2026
Leave a Reply