-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
नरोत्तम मिश्रा को BSP का भय, दलितों को BSP नेताओं से सावधान रहने के लिए यह सवाल छोड़ा…

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को अब दलित वोटों के बहुजन समाज पार्टी की तरफ जाने का डर सताने लगा है। वे अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे तो उन्होंने इस वर्ग के लोगों को बसपा नेताओं से सावधान रहने के लिए एक सवाल छोड़ा जो उन नेताओं के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। सुनिये गृह मंत्री मिश्रा ने अपने डर को दलित वोटरों को बताए बिना क्या राजनीतिक दांव खेला।
कांग्रेस एवं #कमलनाथ जी के मीडिया सलाहकार श्री @BabelePiyush द्वारा प्रदेश के गृह मंत्री श्री @drnarottammisra जी के एक सार्वजनिक भाषण का कूट रचित वीडियो वायरल किया जा रहा है। यह पूरी तरह से दुष्प्रचार करने के साथ-साथ सामाजिक समरसता बिगाड़ने का भी कुत्सिक प्रयास है। pic.twitter.com/osfcN7CLDr
— Dr Durgesh Keswani (@durgesh_keswani) April 20, 2023
दतिया जिले की दतिया विधानसभा सीट से लगातार तीन बार चुनाव जीत रहे भाजपा विधायक और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को इस बार बहुजन समाज पार्टी से डर लगने लगा है। शायद यही वजह है कि वे दलित वोटरों के सामने जाकर बहुजन समाज पार्टी की नीतियों की आड़ में बसपा नेताओं से सवाल करने का दांव चल दिए हैं। आज मिश्रा अपने विधानसभा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित कर रहे थे तो उन्होंने बसपा की उस नीति का हवाला दिया जिसमें उसकी नेता मायावती व उनके अन्य नेता कहते थे कि सरकारी जमीन गरीबों की है। मिश्रा ने इन वोटरों को बसपा का नारा, मोहर लगेगी हाथी पर नहीं तो गोली लगेगी छाती पर, भी याद दिलाया। उन्होंने इन मतदाताओं को कहा कि वे बसपा के नेताओं से पूछें कि उनकी नेता मायावती तीन बार यूपी की मुख्यमंत्री रहीं तो कितने गरीबों को सरकारी जमीन दे दी। गौरतलब है कि नरोत्तम मिश्रा पर अभी पेड न्यूज मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना है। वहीं, पिछले चुनाव में उनकी जीत भी ढाई हजार से कुछ ज्यादा वोट की ही थी जबकि नोटा को भी दो हजार से ज्यादा वोट मिले थे। ऐसे में मिश्रा को बसपा का डर सताना वाजिब भी है। पिछली बार बसपा का कोई भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं था।
प्रिय @durgesh_keswani जी नरोत्तम जी के लंबे भाषण में से आपने जो हिस्सा डाला है उसी का एक हिस्सा मैंने डाला है। अगर आपका हिस्सा कूटरचित है तभी मेरा कूटरचित होगा। भाषण का हिस्सा काटना कूटरचित नहीं होता। उसमें झूठी बात जोड़ना या अलग अलग हिस्से एडिट कर आपस में मिलाना कूटरचित होता… https://t.co/EYgidOxsia
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) April 20, 2023
गृह मंत्री के बयान पर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने
गृह मंत्री मिश्रा ने इस बयान को किस संदर्भ में दिया, यह उनके पूरे वीडियो को सुनने से पता चलता है और जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने उसके कुछ हिस्से को लेकर ट्वीट किया तो उसका अर्थ बदल गया। इसको लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने बबेले को ट्विटर पर ही चेतावनी दी कि वे इस गलती को सुधार कर माफी मांगें नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बबेले ने वीडियो के एक हिस्से के उपयोग करने को कूटरचित होना नहीं बताते हुए केसवानी को जवाब दिया है।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal breaking news, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, bhopal latest news, bhopal madhya pradesh, bhopal madhya pradesh india, bhopal madhyya pradesh india, bhopal mp, bhopal mp india, bhopal news, Bhopal news headlines, bhopal news hindi, bhopal news in hindi, bhopal news online, bhopal samachar, bhopal today, bhopalnews, breaking news, hindi breaking news, latest news in hindi bhopal, MP Breaking news, MP home minister, mp india, mp news, MP News Today, MP NewsMP Breaking news, MP Political news, mpnews, news bhopal, news in bhopal
Leave a Reply