मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना को लेकर बैंक प्रबंधन किस तरह शिवराजजी की बहनों को परेशान कर रहा है, देखिये ग्वालियर की एक रिपोर्ट। जहां बैंक की लाइन में लाड़ली बहना सुबह घर का कामकाज छोड़कर लाइन में खड़ी हो जाती हैं और फिर दोपहर तक उन्हें लाइन में नंबर का इंतजार होता है तो कमियां बताकर दोबारा लाइन में खड़ा कर दिया जाता है। नगर निगम के अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता ने लाड़ली बहनों की सुध ली और बैंक प्रबंधन को व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने गांधीगिरी भी की।
लाड़ली बहना योजना के ग्वालियर नगर निगम में करीब एक लाख 25 हजार पंजीयन हो चुके हैं जिसके लिए नगर निगम ने सुबह सात बजे से लेकर रात नौ बजे तक काम किया था। नगर निगम कर्मचारियों के दिन-रात लगे रहने के कारण प्रदेश की 16 नगर निगम में ग्वालियर लाड़ली बहना योजना पंजीयन में तीसरे नंबर पर रही थी लेकिन अब इन लाड़ली बहनों को बैंक की औपचारिकताएं पूरी करने में भारी परेशानी उठाना पड़ रही है।
अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता ने सुध ली ग्वालियर नगर निगम की लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत सवा लाख महिलाओं को बैंक में आ रही परेशानियों का मामला अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता तक पहुंचा था। उन्होंने इसको लेकर फोन पर बैंक अधिकारियों से बात करने बजाय सीधे बैंक की एक शाखा में पहुंचकर वहां अधिकारियों और कर्मचारियों से चर्चा की। बैंक अधिकारी के रूप में उन्होंने जब सहायक महाप्रबंधक रमेश झा से चर्चा की तो उन्होंने साफतौर पर कह दिया कि उनके पास इस काम के लिए कोई अतिरिक्त स्टाफ नहीं है और आप इस संबंध में भोपाल में वरिष्ठ अधिकारियों से बात करें।
कर्मचारी के साथ बैठकर प्रक्रिया समझी ग्वालियर नगर निगम अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता ने बैंक में लाड़ली बहना योजना की पंजीकृत महिलाओं का काम देख रही महिला कर्मचारी के साथ बैठकर पूरी प्रक्रिया समझी। गुप्ता ने कहा कि योजना का लाभ तभी मिल पाएगा जब बैंक या पोस्ट ऑफिस में व्यक्तिगत एकल खाा हो, वह आधार लिंक व डीबीटी इनेबल्ड हो। इस कारण महिलाओं को बैंक जाना पड़ रहा है लेकिन वहां उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बैंक प्रबंधन के सामने गांधीगिरी ग्वालियर नगर निगम अपर आयुक्त के सामने सहायक महाप्रबंधक द्वारा भोपाल में सीनियर ऑफिसर्स के नाम पर पल्ला झाड़ लेने पर मुकुल गुप्ता ने संस्था द्वारा अपना काम किस तरह किया जाता है, वह बताने के लिए गांधीगिरी दिखाई। इसके लिए बैंक अधिकारी की शाखा के सामने जितनी गंदगी थी, उसकी सफाई कराई और कचरे को उठवाया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल से रविवार को कृषक कल्याण वर्ष 2026 का भव्य एवं गरिमापूर्ण शुभारंभ किया। उन्होंने शुभारंभ अवसर पर किसानों की ऐतिहासिक 1101 ट्रेक्टरों की रैली का नेतृत - 11/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्व. श्री शास्त्री जी ने "जय - 11/01/2026
Leave a Reply