मध्य प्रदेश की सरकारी वेबसाइटों की तरह विधानसभा की वेबसाइट भी आधी-अधूरी जानकारियों से भरी है और उसके अपडेट नहीं होने से कई लोगों को विधानसभा से जुड़ी जानकारियां नहीं मिल पा रही हैं। बात करें मध्य प्रदेश सरकारों के अविश्वास प्रस्तावों की तो विधानसभा की वेबसाइट पर दो सत्र पहले शिवराज सरकार के खिलाफ लाए गए दूसरे अविश्वास प्रस्ताव को कार्यवाही में जाने पर जानकारी मिलती है लेकिन जहां अविश्वास प्रस्ताव का कॉलम है वहां इस बारे में कोई उल्लेख नहीं है। जानिये क्या है मामला।
मध्य प्रदेश विधानसभा से जुड़ी कई जानकारियां के प्रति लोगों की जिज्ञासा है क्योंकि कुछ दिनों में ही विधानसभा चुनाव आने वाले हैं और ऐसे में मौजूदा सरकार व पूर्ववर्ती सरकारों के विधानसभा के परफार्मेंस को लेकर लोग विधानसभा की वेबसाइट को ही विश्वसनीय मानते हैं। जब प्रदेश की अब तक की सरकारों के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्तावों की जानकारी के बारे में मध्य प्रदेश विधानसभा की वेबसाइट पर जाएंगे तो वहां अब तक 27 अविश्वास प्रस्तावों का जिक्र मिल रहा है। अंतिम अविश्वास प्रस्ताव तेरहवीं विधानसभा में शिवराज सरकार के खिलाफ तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह नवंबर 2011 में लाए थे। इसके बाद के अविश्वास प्रस्ताव के बारे में विधानसभा की अविश्वास प्रस्ताव कॉलम में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। विधानसभा कार्यवाही में जाने पर मिलेगा ब्योरा वहीं, मध्य प्रदेश विधानसभा की वेबसाइट के विधानसभा कार्यवाही के कॉलम में जाकर दिसंबर 2022 के शीतकालीन सत्र की 21 व 22 दिसंबर की बैठकों को खोलते हैं तो उसमें इस अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार किए जाने, उसे प्रस्तुत किए जाने और फिर चर्चा व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जवाब के बाद उसके अस्वीकृत होने का पूरा ब्योरा मिल जाता है। इसमें जिक्र है कि पहले दिन 12 घंटे 19 मिनिट की 45 विधायकों की चर्चा के बाद अगले दिन सीएम ने जवाब दिया था। ऐसे में लोगों की जिज्ञासा को विधानसभा की वेबसाइट आधी अधूरी जानकारी उपलब्ध करा रही है जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है।
पीएस एपी सिंह ने कहा अपडेट करा लिया जाएगा
वहीं, विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह का इस बारे में कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव कार्यवाही में पूरा विवरण है लेकिन हो सकता है कि अविश्वास प्रस्तावों की जानकारी के कॉलम में यह अपडेट नहीं हो सका हो। इसे अपडेट करा लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास में बोट लाइफस्टाइल, मुम्बई के कोफाउंडर श्री अमन गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारियों ने भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री गुप्ता को जानकार - 11/01/2026
स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रदेश के समस्त विद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोप - 11/01/2026
एमएसएमई विभाग द्वारा प्रदेश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को सुदृढ़ करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत रविवार को मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट 2026 के पहले दिन का फोकस इन्क्यूबेशन इकोसिस्टम को सुदृढ़ करन - 11/01/2026
मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट 2026 के पहले दिन स्टार्टअप पिचिंग सत्र में राज्य के नवाचारी स्टार्टअप्स को निवेशकों, उद्योग विशेषज्ञों, इनक्यूबेटर्स एवं नीति निर्माताओं के समक्ष अपने विचार और व्यावस - 11/01/2026
मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट 2026 के दूसरे दिन सोमवार को रवींद्र भवन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समिट का शुभारंभ करने के साथ ही प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे। सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श - 11/01/2026
Leave a Reply