मध्य प्रदेश के एक विधायक ने 2018 में विधायक बनते ही नोएडा एक बिल्डर के साथ ऐसी डील की जो आज उनके लिए गले की हड्डी बन गई है। चार साल पहले माननीय ने नोएडा में एक रेस्टोरेंट में अपनी कंपनी के सहभागियों के साथ पहुंचकर बिल्डर से न केवल ऑर्डर लिया बल्कि उससे मोटी राशि भी एडवांस ले ली। मगर इसके बाद जब बिल्डर को सामान नहीं मिला तो उसने नोएडा पुलिस में विधायक, उनके परिजनों व अन्य सहभागियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करा दिया है। पढ़िये आखिर कौन है यह विधायक और किस बिल्डर ने उन पर यह केस दर्ज कराया।
मध्य प्रदेश के उत्तर प्रदेश से सटे छतरपुर जिले से कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी पर नोएडा के आकाश इंफ्रास्ट्रक्चर के मालिक आकाश शर्मा ने रोड मटेरियल सप्लाई का ऑर्डर लेने के बाद सामान की सप्लाई नहीं करने का आरोप लगाया है। मामला मार्च 2019 का बताया जा रहा है। तब आलोक चतुर्वेदी को विधायक बने तीन महीने हुए थे और उन्होंने आकाश शर्मा के साथ एक प्रोजेक्ट के लिए बिल्डिंग सप्लाई का वादा किया था। उनसे पर्चेस ऑर्डर ले लिया था।
कहां हुआ था सौदा फाइनल आकाश शर्मा ने एफआईआर में बताया है कि वे 2012 से बिल्डिंग मटेरियल और रोड कंस्ट्रक्शन मटेरियल सप्लाई का धंधा कर रहे हैं। उन्हें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट के लिए पीएनसी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से क्रश्ड स्टोन की सप्लाई का ऑर्डर मिला था जिसके लिए उनकी खजुराहो मिनिरल्स प्रा. लिमि. के संचालक आलोक चतुर्वेदी, अजयपाल सिंह परमार, यशपाल सिंह परमार, कैलाश परमार, नीतिश चतुर्वेदी व निखिल चतुर्वेदी से नोएडा के डेवर टोल प्लाजा के पास एक रेस्टोरेंट में बातचीत हुई थी। उन्होंने 50 लाख रुपए एडवांस लेने के साथ क्रश्ड स्टोन सप्लाई करने का वादा किया था। मगर उन्हें सामान नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस कमिश्नर नोएडा को लिखित शिकायत की जिसमें अब खजुराहो मिनिरल्स प्रा. लिमि. के आलोक चतुर्वेदी, नीतिश व निखिल, अजयपाल सिंह परमार, यशपाल, कैलाश के खिलाफ धारा 420, 406, 504 व 507 में एफआईआर दर्ज हुई है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारा देश बदलाव के दौर से गुजर रहा है। हर तरफ विकास की बयार है। गांव-गांव तक सरकार की योजनाओं की जानकारी और विकास कार्यक्रमों का लाभ पहुंच रहा है। गांव औ - 12/01/2026
प्रदेश भर में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनायी गयी। इस अवसर पर प्रदेश के सभी स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम हुआ। स्कूल शिक्षा एवं - 12/01/2026
Leave a Reply