डूबे कर्ज की वसूली में सरकार का बैंकों को पूरा समर्थन।
Wednesday, 9 March 2016 8:06 AM
admin
वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि बैंकों को अपने कर्जदारों से पाई-पाई वसूल करनी चाहिए। कल एक टेलीविजन चैनल पर श्री जेटली ने कहा कि ऐसा करना न सिर्फ कानूनी बल्कि बैंकों का नैतिक दायित्व भी है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी स्थिति को स्वीकार नहीं कर सकती जहां 15 या 20 लोग बैंकों की इतनी बड़ी राशि को दबाये बैठे हों जिससे हजारों लोगों को कर्ज देने की बैंकों की क्षमता पर बुरा असर पड़ता है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार डूबे हुए कर्ज की वसूली और बैंकों के हितों की सुरक्षा के हर प्रयास का समर्थन करेगी। सरकारी बैंकों में डूबे कर्जों का सकल अनुपात मार्च 2015 में पांच दशमल चार तीन प्रतिशत से बढ़कर दिसम्बर 2015 में सात दशमलव तीन शून्य प्रतिशत हो गया है।
Leave a Reply