-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
चुनावी साल: कर्मचारी-पेंशनर्स मांगें मनवाने एक मंच पर, ऐसे करेंगे आंदोलन

सरकारें आमतौर पर कर्मचारियों के साथ सत्ता संभालने के बाद तीन-चार साल आमतौर पर बातचीत से बचती है लेकिन चुनावी साल में उसका व्यवहार दूसरे वोटर की तरह कर्मचारियों के प्रति भी लचीला हो जाता है। मगर मध्य प्रदेश में कर्मचारी राजनीति कमजोर पड़ने से उनकी आवाज एकजुट होकर मजबूती के साथ नहीं उठ पाती और इसका फायदा राज्य सरकारें लेती रही हैं। इस बार कर्मचारियों और पेंशनर्स के पांच संगठनों ने एकसाथ होकर सरकार पर दबाव बनाने का फैसला किया और आज उसकी रणनीति तैयार की। पढ़िये इस आंदोलन में क्या है चरणबद्ध योजना।
एक समय प्रदेश का सबसे बड़ा और संगठित कर्मचारी संघ रहे मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के बैनर पर कर्मचारी और पेंशनर्स एकसाथ खड़े हो गए हैं। हालांकि मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ कुछ सालों में काफी कमजोर हो चुका है। मगर इसके बाद भी आज इससे काफी बड़ी संख्या में कर्मचारी जुड़े हैं। इस संघ के बैनर पर आज कर्मचारी और पेंशनर्स एकसाथ बैठे और अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन की रणनीति बनाई।
20 को जिलों में ज्ञापन व 29 को प्रदेशस्तरीय धरना
आज हुई बैठक में कर्मचारी नेताओं व पेंशनर्स ने अपनी मांगों को लेकर 20 अप्रैल को प्रदेशभर में जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपे जाने का फैसला किया। इस आंदोलन की अगली कड़ी में 29 अप्रैल को भोपाल में प्रदेश स्तरीय धरने का निर्णय लिया गया। आज हुई बैठक में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ, लघु वेतन कर्मचारी संघ, वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन के प्रदेश पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाल करने, लिपिकों की वेतन विसंगति, केंद्रीय तिथि से महंगाई भत्ता महंगाई राहत, पदोन्नति पर लगी रोक हटाने, वाहन चालकों की भर्ती कर एवं टैक्सी प्रथा बंद करने सहित अन्य न्यायोचित मांगों को सरकार द्वारा नजरअंदाज किए जाने पर नाराजगी जताई गई। इन मांगों सहित पांच संगठनों द्वारा 16 सूत्री मांगों को लेकर दो चरणों में करने का फैसला किया।
बैठक में इन कर्मचारी नेताओं ने दर्ज कराई उपस्थिति
आंदोलन आज की बैठक में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एसएस रजक, उपाध्यक्ष विजय रघुवंशी, मोहम्मद सलीम, फुलेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष मोहन अय्यर, लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष एमपी द्विवेदी, कार्यकारी अध्यक्ष महमूद खान, के चौहान कोषाध्यक्ष, रत्नेश सोंधिया लिपिक वर्ग, लघु वेतन कर्मचारी संघ के संरक्षक निहाल सिंह जाट,महेंद्र सिंह बघेल महामंत्री राम कुंडल सेन जिला अध्यक्ष,मध्य प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन के गणेश दत्त जोशी वरिष्ठ उपाध्यक्ष एलएन कैलासिया उपाध्यक्ष अमोद कुमार सक्सेना जिलाध्यक्ष मध्य प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन,आशुतोष शुक्ला अध्यक्ष खुशीलाल अस्पताल विभागीय समिति अवतार सिंह लोक निर्माण विभागीय समिति आदि उपस्थित थे।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश
Tags: bhopal, bhopal breaking news, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, bhopal latest news, bhopal madhya pradesh, bhopal madhya pradesh india, bhopal madhyya pradesh india, bhopal mp, bhopal mp india, bhopal news, Bhopal news headlines, bhopal news hindi, bhopal news in hindi, bhopal news online, bhopal samachar, bhopal today, bhopalnews, breaking news, hindi breaking news, khabar bhopal, khabar bhopal samachar, khabar bhopal sanachar, latest news in hindi bhopal, MP Breaking news, MP government, mp india, mp news, MP News Today, MP NewsMP Breaking news, mpinfo, mpnews
Leave a Reply