भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली के बीच चलने वाली वंद भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को हरी झंडी दिखाएंगे जिसकी वजह से शुक्रवार को सुबह छह बजे से एक अप्रैल को कार्यक्रम संपन्न होने तक आरकेएमपी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर नो एंट्री जोन रहेगा। कई ट्रेनों को एक नंबर से तीन और पांच पर शिफ्ट किया गया है।
भोपाल रेल मंडल द्वारा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के प्लेटफार्म को लेकर सूचना जारी की गई है। इसके मुताबिक कई ट्रेनों के प्लेटफार्म पर स्टापेज को शिफ्ट किया गया। अधिकांश ट्रेनें तीन और पांच नंबर प्लेटफार्म पर ही आएंगी। कुछ ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया है तो कुछ को पानी भरने के लिए अलग स्टेशन तय किया गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी द्वारा रवाना करने के बाद कार्यक्रम समाप्त होते ही पूर्ववत व्यवस्था हो जाएगी। अरेरा कॉलोनी की तरफ से रेलवे स्टेशन की एंट्री केवल चुनिंदा वीवीआईपी के लिए होगी और शुक्रवार से कार्यक्रम समाप्त होने के बाद एक अप्रैल को बीएचईएल साइड से ही यात्रियों व आम लोगों के लिए प्रवेश रहेगा। भोपाल रेल मंडल द्वारा जारी अस्थाई व्यवस्था का चार्ट समाचार के साथ देखें।
सुरक्षा कारणों से रानी कमलापति स्टेशन पर गाड़ियों के प्लेटफॉर्म में परिवर्तन। 31 मार्च 2023 को प्लेटफॉर्म नम्बर-2 से होकर चलने वाली गाड़ियाँ। गाड़ी संख्या 12285 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-2 से होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 12153 लोकमान्य टिलक टर्मिनस-रानी कमलापति एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-2 पर टर्मिनेट होगी। 31 मार्च 2023 को प्लेटफॉर्म नम्बर-3 से होकर चलने वाली गाड़ियाँ। गाड़ी संख्या 18234 नर्मदा एक्सप्रेस, 11071 कामायनी एक्सप्रेस, 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रे, 12137 पंजाब मेल, 12062 जबलपुर-रानीकमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस, 22538 कुशी नगर एक्सप्रेस, 11057 छ्त्रपति शिवाजी टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस, 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस, 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-3 से होकर चलेगी। 31 मार्च 2023 को प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से चलने वाली गाड़ियाँ। गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस प्लेट फॉर्म नम्बर-5 पर आएगी और गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से रवाना होगी। गाड़ी संख्या 12154 रानीकमलापति-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12155 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्लेट फॉर्म नम्बर-5 से छूटेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को नागपुर स्थित नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान के विभिन्न क्लिनिकल विभागों में जाकर डॉक्टरों और स्टाफ से संवाद किया। मुख्यम - 12/01/2026
जेल विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 के पावन अवसर पर प्रदेश की विभिन्न जेलों में निरुद्ध बंदियों की समय पूर्व रिहाई करने संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। शासन द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता, 1 - 12/01/2026
नगरीय विकास एवं आवास आयुक्त श्री संकेत भोंडवे ने नगर परिषद सोनकच्छ में मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना में अनियमितता पाये जाने पर 3 उपयंत्रियों सहित संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध - 12/01/2026
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जल सुरक्षा, जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के उद्देश्य से स्वच्छ जल अभियान का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 10 जनवरी से किया गया है। अभियान के - 12/01/2026
समाधान योजना 2025-26 के प्रथम चरण की अवधि 31 जनवरी 2026 तक बढ़ा दी गई है। पिछले साल 3 नवंबर से शुरू हुई समाधान योजना 2025-26 में शामिल होकर लाखों बकायादार उपभोक्ताओं ने सौ फीसदी तक छूट का लाभ - 12/01/2026
Leave a Reply