मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जहां मंत्री-अफसरों की फौज है वहीं, एक तहसील में सरेआम दो बाबुओं को लोकायुक्त पुलिस की दो टीमों ने नामांतरण प्रकरणों में आदेश निकालने के लिए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथो गिरफ्तार किया। ये दोनों ही बाबू अपने-अपने नायब तहसीलदारों के नाम पर रिश्वत ले रहे थे। देखिये चित्र और वीडियो में रिश्वतखोरों की धरपकड़ की खबर।
भोपाल की कोलार तहसील का कार्यालय कोलार रोड पर जहां दो नायब तहसीलदार शिवांगी खरे व आदित्य झंगाले बैठते हैं। शिवांगी खरे का बाबू लक्ष्मीनारायण मिश्रा है तो झंगाले के बाबू सौदान सिंह हैं। शिवांगी खरे के ऑफिस में ओमप्रकाश मीना व बब्लू मीना के फौती नामांतरण का प्रकरण था जिसमें लक्ष्मीनारायण मिश्रा ने छह महीने से फाइल को पेंडिंग कर रखा था। उसने फौती नामांतरण आदेश जारी करने के लिए मीना से 50000 रुपए की मांग की थी। इसी तरह झंगाले के ऑफिस में मीना बिष्ट ने नामांतरण फौती नामांतरण और बटान का प्रकरण दे रखा था जिसके लिए सौदान सिंह ने 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त की टीम को चकमा देकर भागने की कोशिश बताते हैं कि लोकायुक्त पुलिस ने इन दोनों प्रकरणों में दो अलग-अलग टीमें बनाकर कार्रवाई की जिसमें एक टीम ने लक्ष्मीनाराय़ण मिश्रा को 50000 रुपए लेते रंगेहाथों पकड़ लिया। दूसरी टीम जब कोलार तहसील ऑफिस में झंगाले के बाबू सौदान सिंह के पास पहुंची तो उसने रिश्वत लेने के बाद टीम को देखकर भागने की कोशिश की। उससे टीम ने दौड़कर धरदबोचा।
टीमों में दस सदस्यों ने शामिल थे कार्रवाई में एक टीम का नेतृत्व निरीक्षक रजनी तिवारी निरीक्षक विकास पटेल आरक्षक मनमोहन साहू राजेंद्र पावन विनोद मालवीय मनोज मांझी ने किया तो दूसरी टीम में उप पुलिस अधीक्षक संजय शुक्ला, वीरेन्द्र सिंह, ट्रैपकर्ता अधिकारी निरीक्षक नीलम पटवा आर अवध बाथवी, ब्रज बिहारी पांडे, मुकेश परमार, प्र आर नेहा परदेसी सहित 10 सदस्य शामिल हैं ।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को नागपुर स्थित नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान के विभिन्न क्लिनिकल विभागों में जाकर डॉक्टरों और स्टाफ से संवाद किया। मुख्यम - 12/01/2026
जेल विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 के पावन अवसर पर प्रदेश की विभिन्न जेलों में निरुद्ध बंदियों की समय पूर्व रिहाई करने संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। शासन द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता, 1 - 12/01/2026
नगरीय विकास एवं आवास आयुक्त श्री संकेत भोंडवे ने नगर परिषद सोनकच्छ में मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना में अनियमितता पाये जाने पर 3 उपयंत्रियों सहित संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध - 12/01/2026
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जल सुरक्षा, जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के उद्देश्य से स्वच्छ जल अभियान का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 10 जनवरी से किया गया है। अभियान के - 12/01/2026
समाधान योजना 2025-26 के प्रथम चरण की अवधि 31 जनवरी 2026 तक बढ़ा दी गई है। पिछले साल 3 नवंबर से शुरू हुई समाधान योजना 2025-26 में शामिल होकर लाखों बकायादार उपभोक्ताओं ने सौ फीसदी तक छूट का लाभ - 12/01/2026
Leave a Reply