MP में वॉश रूम के लिए उतरा अतीक, साबरमती से शिवपुरी के बीच तेवर बदले, मूंछों पर ताव…

यूपी का गैंगस्टर साबरमती जेल से अतीक अहमद को कोर्ट पेशी के लिए सड़क मार्ग से प्रयागराज ले जाते समय उसे शिवपुरी में वॉश रूम ले जाया गया तो उसने उतरते ही मीडिया के डर लगने के सवाल पर मूंछों पर ताव दिया और ऐसा कुछ बोला जिसमें पुलिस व प्रशासन को चुनौती नजर आई। आईए सुनिये हमारी वीडियो और तस्वीरों के साथ रिपोर्ट।

यूपी का गैंगस्टर इन दिनों गुजरात के साबरमती जेल में बंद है और उसकी प्रयागराज में उमेश मर्डर केस में सुनवाई है। अतीक अहमद को प्रयागराज में सुनवाई के लिए साबरमती जेल से सड़क के रास्ते भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच पुलिस रविवार की शाम को लेकर निकली थी। वहां जेल से निकलते समय उसने मीडिया से कहा था कि ये लोग मुझे मारना चाहते हैं। मगर जब उसे आज सुबह मध्य प्रदेश के रास्ते उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था तो यहां उसके सूर एकदम बदल गए।

सूर बदले और अब बोला काहे का डर

जिस अतीक अहमद ने साबरमती में मीडिया से जेल के बाहर मारे जाने की साजिश की बात कही थी, आज सुबह वह मध्य प्रदेश में प्रवेश करने के बाद गैंगस्टर के अंदाज में घूरता व मूंछों पर ताव देता दिखाई दिया। उसके बदले तेवरों का अंदाज इससे लगाया जा सकता है कि वह शिवपुरी में आंखें फाड़कर घूरता नजर आया। मीडिया के डर के सवाल पर उसके इस अंदाज में आज भी वही पुराने हाव-भाव दिखाई दिए। यूपी की सीमा से चंद किलोमीटर पहले उसके ऐसे सुर बदले कि जिस अतीक अहमद को डर लग रहा था, वह मीडिया से शिवपुरी में जेल वाहन से उतरते समय बोला काहे का डर और मूंछों पर ताव देते हुए वॉश रूम की तरफ चला गया।

काफिले में कई पुलिस वाहन
साबरमती से 1300 किलोमीटर में जिस तरह का काफिल आज सड़क पर सायरन बजाता हुए एमपी से यूपी की सीमा की तरफ जा रहा था, वह किसी हाईप्रोफाइल सिक्यूरिटी वीवीआईपी से कम नजर नहीं आ रहा था। गैंगस्टर जेल वाहन में था और उसके आगे पीछे दर्जनों पुलिस वाहन सायरन बजाते हुए चल रह थे। शिवपुरी में प्रवेश के समय रामनगर टोलप्लाजा पर अतीक को वॉश रूम इस्तेमाल करने के लिए रोका गया। जहां करीब दस मिनिट रुकने के बाद सुरक्षा काफिला फिर झांसी की तरफ रवाना हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today