सागर में बिजली वसूली में महिला से बदसलूकी, वीडियो वायरल करने वाले पर FIR होगी

बिजली कंपनियां बिजली बिल की वसूली के लिए कई बार अमानवीय हो जाती है और बाहरी कर्मचारियों के भरोसे वसूली होती है तो संवेदनहीनता की सारी हदें पार हो जाती हैं। ऐसा ही एक मामला सागर जिले में सामने आया जिसमें एक महिला जब कपड़े बदल रही थी तो वसूली करने वालों ने बदसलूकी की और उसका सामान ले गए। महिला गुहार लगाने उनके पीछे उसी हालत में सड़क पर दौड़ती रही। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने न केवल संवेदनहीन कर्मचारियों बल्कि वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति के साथ सख्ती दिखाई और कार्रवाई के निर्देश दिए।

मामला सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र का है जहां शनिवार को बिजली कंपनी के लोग बकाया बिल की वसूली के लिए निकले थे। कौशल किशोर वार्ड में बिजली कंपनी के आउटसोर्स वाले अकुशल कर्मचारी विवेक रजक और मनोज कुमार चढ़ार पहुंचे थे। यहां एक घर पर 19473 रुपए का बिजली बिल बकाया था। कुर्की आदेश के तहत इस घर के सामान को कर्मचारी वाहन में रखकर ले जा रहे थे। तभी ऐसा हादसा हुआ कि जिस महिला की इज्जत तार-तार हो गई।
महिला बदहवास होकर सड़क पर दौड़ी
बिजली बिल जमा नहीं करने पर घर के सामान की कुर्की आदेस पर जब कर्मचारी सामान दूर खड़ी गाड़ी में रखने के लिए ले जा रहे थे तो परिवार के एक अधेड़ महिला बदहवास हालत में सड़क पर दौड़ते हुए अपनी गृहस्थी को नहीं ले जाने की गुहार करती दिखाई दी। इस महिला ने गृहस्थी का सामान ले जाने से रोकने के लिए ऐसी हालत में दौड़ लगा दी जिसे देखकर कई लोगों की आंखें शर्म झुक गईं मगर इसके बाद भी बिजली कंपनी के कर्मचारी उसका सामान गाड़ी में जबरदस्ती रखते रहे। उसने गाड़ी से सामान निकालने की कोशिश की मगर उस हालत में उसे देखने के बाद भी वे रुके नहीं।
सीएम ने सख्ती दिखाई
घटना के वीडियो वायरल होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सख्ती दिखाई और आउटसोर्स कर्मचारियों को तत्काल सेवा से हटाने और वीडियो वायरल करने वाले पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। वहीं, जानकारी के मुताबिक दोनों की सेवाएं समाप्त करने के साथ एक कर्मचारी विवेक रजक के विरुद्ध थाना देवरी में एफआईआर भी दर्ज की गई है।
विभागीय जांच शुरू
देवरी ( ग्रामीण) में पदस्थ लाइन परिचारक श्रेणी दो देवेंद्र मिश्रा को राजस्व वसूली कार्य में अशालीन व्यवहार करने, कर्त्तव्य के प्रति उदासीनता और लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है। एक अन्य शिवकुमार शर्मा देवरी ( शहर) में पदस्थ लाइन परिचारक श्रेणी दो को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच भी स्थापित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today