चक्रवाती हवाओं से बारिश-ओलावृष्टि: किसानों को नुकसान, सरकार ने कहा पूरी भरपाई करेंगे

दक्षिण राजस्थान और उत्तर गुजरात में चक्रवाती हवाओं का असर अब पूर्वी राजस्थान और उससे सटे पश्चिमी मध्य प्रदेश पर आ गया है. इसके कारण तेज हवा बारिश और ओलावृष्टि हो हो रही है जिसके कारण आज मध्य प्रदेश के कई अंचलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई है. ओलावृष्टि के कारण निमाड़ और कई अन्य क्षेत्रों में फसलें बर्बाद हो गई हैं. इस नुकसान को लेकर राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों को आश्वस्त किया है कि किसानों की सरकार है और उनको हर नुकसान की भरपाई की जाएगी.

मौसम केंद्र ने आज रविवार के लिए भोपाल नर्मदापुरम इंदौर जबलपुर ग्वालियर चंबल सागर रीवा और उज्जैन संभाग के लिए येलो अलर्ट जारी किया था. शहडोल संभाग के कई जिलों और नर्मदापुरम नरसिंहपुर छिंदवाड़ा सिंगरौली मंडला बालाघाट सिवनी डिंडोरी में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बारिश होने की भविष्यवाणी की थी. अब सोमवार को भी मौसम केंद्र ने ग्वालियर चंबल रीवा सागर संभाग में येलो अलर्ट जारी कर बारिश और तेज हवा चलने की भविष्यवाणी की है और चेतावनी दी है.

कई जिलों में ओलावृष्टि से नुकसान

शनिवार को तेज हवाओं और बारिश के साथ ओलावृष्टि से मध्य प्रदेश के कई जिलों में किसानों के खेत में खड़ी फसल को भारी नुकसान हुआ है. निमाड़ के खंडवा खरगोन महाकौशल के डिंडोरी में ओलावृष्टि की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिनसे नुकसान का अनुमान लगाया जा सकता है. ओलावृष्टि और बारिश से हुए नुकसान को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने चिंता जताते हुए कहां कि मुख्यमंत्री सर्वे बाद में कराएं और किसानों को राहत तुरंत वितरित की जाए.

वही मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों से कहा है कि वे ओलावृष्टि और बारिश से नुकसान घबराए नहीं. शिवराज सरकार किसानों की सरकार है और उनकी फसल के नुकसान की पूरी भरपाई की जाएगी. उन्होंने किसनों से अपील करते हुए कहा कि यह सरकार किसानों की सरकार है। किसानों को कोई दुख,कष्ट या क्षति होती है। तो हम सबसे पहले आपके साथ खड़े हुए हैं।केंद्र से लेकर राज्य में डबल इंजन सरकार है। आप लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। प्रदेश के सारे कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए गए है। पंच परमेश्वर नजरिया से आपके पूरे नुकसान की भरपाई सरकार करेगी। जितनी भी क्षति हुई है,आप सब लोगों की वो सरकार भरेगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today