बुंदेलखंड के एक बड़े नेताजी के नाम के ऑडियो वायरल, महिला से रसिक अंदाज में मोबाइल पर बातचीत

बुंदेलखंड के एक नेताजी के कोविड काल के कुछ ऑडियो वायरल हो रहे हैं। ये ऑडियो रिकॉर्डिंग क्लिप्स एक महिला के साथ मोबाइल पर चर्चा के हैं जिसमें वे रसिक अंदाज में बातचीत करते सुनाई दे रहे हैं। पति से अलग रह रही इस महिला के दूसरे मित्रों में एक पुलिस अधिकारी का नाम वह नेताजी को बताती है तब वे उसे हिदायत देते हैं कि आज के बाद वह किसी दूसरे व्यक्ति से बात नहीं करे। हम इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करते हैं लेकिन यह वायरल वीडियो बुंदेलखंड में कई यूट्यूब व सोशल मीडिया पर चल रहा है।

बुंदेलखंड के एक नेताजी के ऑडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहे हैं। 20 मिनिट तक के ये ऑडियो क्लिप्स हैं जिनकी संख्या करीब आठ से दस है और बुंदेलखंड से होते हुए ये अब प्रदेश के दूसरे अंचल में भी वायरल हो रहे हैं। यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया पर इन वायरल ऑडियो क्लिप्स को चलाया जा रहा है जिसमें नेताजी को विधायक बताया जा रहा है। यह मोबाइल पर बातचीत के ऑडियो हैं जो बातचीत सुनने से लगता है कि कोविड काल के समय के हैं। नेताजी महिला को व्हाट्स अप फोटो डालने का कहते हैं तथा आई लव यू लिखकर भेजने का कहते हैं तो महिला भी हंसते हुए हां कर देती है।
नेताजी के पैर में फैक्चर के दौरान की बातचीत के ऑडियो
वायरल आधा दर्जन ऑडियो क्लिप्स को सुनने से यह प्रतीत होता है कि नेताजी के पैर में फैक्चर है जिसको लेकर महिला काफी अफसोस और सांत्वना का प्रदर्शन करती है। महिला को नेताजी अपनी बहादुरी के किस्से भी बयां करते सुनाई देते हैं जिसमें वे कहते हैं कि क्षेत्र में अकेले ही मोटर साइकल से जाते हैं। पैर के एक्सीडेंट के बारे में वे यह बताते सुनाई दे रहे हैं कि उनका एक्सीडेंट नहीं हुआ बल्कि किसी ने मारने की नीयत से ट्रक चढ़ा दिया था। उन्हें मरा समझकर वे भाग गए और जो लोग उन्हें अस्पताल ले गए उन्होंने घुटने से पैर के पंजे तक की हड्डियों को सड़क से समेटा था।
वायरल ऑडियो की बातचीत में महिला पति से परेशान लगी
नेताजी और महिला के वायरल ऑडियो में महिला के कटनी में एफआईआर करके आने की बात कहती सुनाई दी और नेताजी को टीआई को फोन करने को कहा। वह दोबारा कटनी जाने से डरती भी लगी क्योंकि वह नेताजी से कह रही थी कि अब दूसरी बार वहां नहीं जाना। नेताजी ने उसे आश्वासन भी दिया कि वैसे तो अब नहीं जाना पड़ेगा लेकिन अगर कभी बयान देने बुलाया भी तो वे साथ रहेंगे। महिला वायरल ऑडियो में यह कहती सुनाई दी कि वह जिससे भी मिलती है वे सब अच्छे हैं लेकिन पति से परेशान है। महिला अपने मायके में माता-पिता और अपने बच्चे के साथ रहती है और सिलाई का काम करती है। साथ में घर में एक छोटी से दुकान चलाती है।
आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने का आश्वासन
वायरल ऑडियो में बुंदेलखंड के इन नेताजी द्वारा महिला को आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने का आश्वासन भी देते सुनाई दे रहे हैं। वे महिला से कहते हैं कि तुम्हारी पंचायत में कितनी आंगनबाड़ी हैं और कोई रिटायर हो रही है तो बताओ, वे रखवा देंगे। साथ ही संविदा शिक्षक वर्ग तीन के लिए महिला अपनी पढ़ाई की तैयारी नहीं हो पाने की मुश्किल बताती है तो वे उसे भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सागर, कटनी, छतरपुर में जहां वह चाहे कोचिंग कराने की बात कहते हैं तो वह हंसते ही कहती है कि वह घर संभालती है तो बाहर तो नहीं जा सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today