उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में रंग पंचमी के अवसर पर तड़के भस्म-आरती में पुजारी-पुरोहित गण ने टेसू के फ़ूलों से बने प्राकृतिक रंगों से रंग पञ्चमी का शुभारंभ बाबा महाकाल को रंग अर्पित कर किया. नंदिहाल, गणेश मंडप रंग की फुहारों से भर गया, पुजारी, पुरोहित गण ने रंग व गुलाल की फ़ुहारों से सभी को सराबोर कर दिया. भस्म आरती के तुरंत बाद स्टाफ़ ने सफ़ाई कार्य पूर्ण कर सामान्य दर्शन, शीघ्र दर्शन व जल अभिषेक प्रारम्भ कऱ दिया.
प्रति वर्ष की परंपरा अनुसार रंग पञ्चमी की संध्या 6.00 बजे भगवान महाकाल, वीरभद्र जी व 21 ध्वज का पूजन विधि विधान से शासकीय पूजारी प घनश्याम गुरु, कमल गुरु आदि ने सभा मण्डो मे कराया. पूजन में जिला कलेक्टर l कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ल, मंदिर प्रशासक संदीप सोनी के साथ ही मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री उच्च-शिक्षा, महापौर मुकेश टटवाल, पुजारी-पुरोहित गण, परिवार, मंदिर अधिकारी गण, श्रद्धालुजन आदि संमिलित हुए. ध्वज चल समारोह में 21 ध्वज, नासिक का विश्व प्रसिद्ध बैंड, पुणे बैंड, रजत ध्वज व 12 झांकिया विशेष आकर्षण का केंद रहीं. चल-समारोह मार्ग पर जगह-जगह श्रद्धालु ध्वज दर्शन कर धन्य हुए. ध्वज समारोह परंपरागत मार्ग तोपखाना, नई सड़क, कंठाल,, सच गेट, गोपाल मंदिर, गुदरी से निकाला गया.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को नागपुर स्थित नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान के विभिन्न क्लिनिकल विभागों में जाकर डॉक्टरों और स्टाफ से संवाद किया। मुख्यम - 12/01/2026
जेल विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 के पावन अवसर पर प्रदेश की विभिन्न जेलों में निरुद्ध बंदियों की समय पूर्व रिहाई करने संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। शासन द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता, 1 - 12/01/2026
नगरीय विकास एवं आवास आयुक्त श्री संकेत भोंडवे ने नगर परिषद सोनकच्छ में मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना में अनियमितता पाये जाने पर 3 उपयंत्रियों सहित संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध - 12/01/2026
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जल सुरक्षा, जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के उद्देश्य से स्वच्छ जल अभियान का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 10 जनवरी से किया गया है। अभियान के - 12/01/2026
समाधान योजना 2025-26 के प्रथम चरण की अवधि 31 जनवरी 2026 तक बढ़ा दी गई है। पिछले साल 3 नवंबर से शुरू हुई समाधान योजना 2025-26 में शामिल होकर लाखों बकायादार उपभोक्ताओं ने सौ फीसदी तक छूट का लाभ - 12/01/2026
Leave a Reply