-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
नौ दिन के अवकाश के बाद विधानसभा सत्र आज फिर शुरू होगा, व्यवधान समाप्त होने की संभावना

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में नौ दिन पहले कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के निलंबन के बाद विपक्ष द्वारा लाए गए विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव और फिर संसदीय कार्य मंत्री कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा डॉक्टर विजय लक्ष्मी साधो के खिलाफ निलंबन और विशेषाधिकार हनन की सूचनाओं से जो व्यवधान आया था कल समाप्त होने की संभावना है. सदन की कार्रवाई शुरू होने के बाद यह सभी मामले हल होने की संभावना दिखाई दे रही है.
विधानसभा का बजट सत्र 27 मार्च से शुरू हुआ है लेकिन कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के सत्ता पक्ष के खिलाफ लगाए गए आरोपों की वजह से उनके निलंबन की स्थिति बनी और फिर ऐसा व्यवधान आया कि विधानसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल सकी. जीतू पटवारी के निलंबन के बाद कांग्रेस विधायकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया और फिर सदन की कार्रवाई में ऐसा व्यवधान आया है कि उसी दौरान संसदीय कार्य मंत्री द्वारा नियमावली पुस्तिका नेता प्रतिपक्ष की तरफ फेंक दिए जाने से वह बढ़ता गया. कांग्रेस विधायकों द्वारा गर्भ ग्रह में नारेबाजी नियमावली पुस्तिका फाड़े जाने की घटना से मामला और बढ़ गया. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम द्वारा सदन की कार्यवाही को 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
राजभवन घेराव आंदोलन ने विधायक सदन की कार्यवाही के बाद शामिल होंगे. बताया जाता है कि यह निर्देश कांग्रेस पार्टी नेतृत्व ने सभी विधायकों को दिया है कि वह सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद प्रश्नकाल समाप्त होने तक सदन में रहे और उसके बाद आंदोलन में शामिल हो. वही उसी दौरान व्यवधान के विभिन्न कारणों पर दोनों पक्षों के बीच चर्चा होने की संभावना बताई जा रही है.
Leave a Reply