पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मध्य प्रदेश की नई आबकारी नीति को लेकर इतनी खुशी हैं कि उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को फूलों की कई टोकरियों से नहला दिया। नई आबकारी नीति को पूर्ण शराब बंदी वाला बताते हुए अब अमल के लिए मध्य प्रदेश पुलिस को सिंघम बनकर काम करने का आव्हान किया और कहा कि अगर कोई एमएलए-एमपी के बच्चे इसमें अड़चन बनें तो डरें नहीं। वे हमेशा उनके साथ खड़ी हैं।
नई आबकारी नीति को लेकर लंबे समय से आंदोलनात्मक रुख अपनाकर सरकार व भाजपा नेतृत्व से चर्चा करती रहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती आज काफी खुश नजर आईं। उन्होंने रवींद्र भवन में माता बेटी बाई स्मृति शिक्षण समिति द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का फूलों की टोकरियों से बारिश कर स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने दो बार समय देने पर धन्यवाद दिया। आबकारी नीति की घोषणा पर भारती ने कहा कि उन्होंने जो दिया वह मेरी से उम्मीद से बहुत ज्यादा दिया। 31 जनवरी को सीएम चौहान ने आबकारी नीति जल्द लाने की घोषणा करने का आश्वासन दिया था और वे उसे लेकर काफी उत्सुक थीं तो अयोध्या नगर बायपास के मंदिर पर बैठ गई थी। उम्मीद से ज्यादा दिया आबकारी नीति में नई आबकारी नीति में पूर्णतः शराब बंदी है क्योंकि पूर्ण शराब बंदी में नकली शराब बनाई जाने लगती है। नीति में एक झटके में अहाते बंद कर दिए गए। इसमें अंतर्निहित है शराब पीने वाला जब घर में शराब ले जाएंगे तो बेटी हाथ पकड़ लेगी। सड़क पर वाहन चला नहीं सकते। सरकार और मुख्यमंत्री ने अपना काम पूरा कर दिया है। मध्य प्रदेश अगुवा राज्य बन गया है। अब समाज की जिम्मेदारी है कि वह आगे चले। अगर कोई शराब की दुकान का जनविरोध होगा तो वह भी बंद हो जाएगी। कलेक्टर जनविरोध तय करेगा और यह एमएलए, पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधि कलेक्टर को यह बताएंगे कि कौन सी दुकान का जनविरोध हो रहा है।
शिवराज ने कहा दीदी में मां को देखता हूं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उमा भारती से अपने रिश्तों के बारे बताने के लिए कई घटनाओं को याद किया। चौहान ने कहा कि वे दीदी में मां को देखता हूं और उनकी गोद में सिर रखकर सोना चाहता हूं। उनमें बेटी और मित्र भी देखता हूं। चौहान ने उमा क्या हैं, यह भी बताया और कहा कि वे संत हैं। वे अन्याय कभी सहन नहीं करती हैं। जब अयोध्या में राम मंदिर के लिए आंदोलन चला तो वे उसमें उतर गईं और गंगा शुद्धि के लिए काम किया। समाज सुधारक हैं। गाय की रक्षा के लिए उनका यह विचार है कि ऐसे इंतजाम करें, लोग गाय को अपने घर में अच्छे से रख सकें। 2003 में उमा भारती के दिग्विजय सरकार को उखाड़कर फेंकने के काम की सराहना की और कहा कि जो सच है वो सच है। एक कहते थे तनख्वाह नहीं बंटेगी दूसरे कहते थे कि मामा लूट ले गई चौहान ने कहा कि दिग्विजय सिंह हारने के बाद कहते थे कि तनख्वाह नहीं बांट सकते और दूसरे सवा साल के लिए आए थे कहते-कहते चले गए कि मामा लूट ले गया। उन्होंने कहा कि मगर आज पैसे की कोई कमी नहीं है। सीएम चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाने की पृष्ठभूमि बताई और नौकरशाही के इम्पोसिबल विचारों को गलत साबित किया। इसी तरह लाड़ली बहना योजना का एक रात विचार आया और पत्नी साधना सिंह से उसी समय शेयर की। सुबह अफसरों को बुलाकर उन्हें योजना बनाने को कहा तो फिर उन्होंने इम्पोसिबल कहा लेकिन अब योजना बन गई और जून के महीने में योजना से बहनों के खाते में एक हजार रुपए सीधे पहुचेंगे।
सीएम ने आबकारी नीति पर अमल कठिन लेकिन करना ही होगा चौहान ने आबकारी नीति को लेकर कहा कि अब लोग क्या सड़क पर पिएंगे तो कहा गया कि उन्हें सड़क पर पीने पर लट्ठ मारो। कहा गया कि यह उनका मौलिक अधिकार है और उसका हनन है। कई तरह के तर्क दिए गए। मगर नई आबकारी के कई फायदे बताए। नई नीति के अमल के लिए पुलिस को चौहान ने कहा कि काम कठिन है लेकिन उन्हें करना होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को नागपुर स्थित नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान के विभिन्न क्लिनिकल विभागों में जाकर डॉक्टरों और स्टाफ से संवाद किया। मुख्यम - 12/01/2026
जेल विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 के पावन अवसर पर प्रदेश की विभिन्न जेलों में निरुद्ध बंदियों की समय पूर्व रिहाई करने संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। शासन द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता, 1 - 12/01/2026
नगरीय विकास एवं आवास आयुक्त श्री संकेत भोंडवे ने नगर परिषद सोनकच्छ में मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना में अनियमितता पाये जाने पर 3 उपयंत्रियों सहित संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध - 12/01/2026
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जल सुरक्षा, जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के उद्देश्य से स्वच्छ जल अभियान का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 10 जनवरी से किया गया है। अभियान के - 12/01/2026
समाधान योजना 2025-26 के प्रथम चरण की अवधि 31 जनवरी 2026 तक बढ़ा दी गई है। पिछले साल 3 नवंबर से शुरू हुई समाधान योजना 2025-26 में शामिल होकर लाखों बकायादार उपभोक्ताओं ने सौ फीसदी तक छूट का लाभ - 12/01/2026
Leave a Reply