-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
MP के नेताजी की गोवा में पेशेवर कॉल-गर्ल ने पिटाई की, बीयर की बोतल-सैंडल से मारा

मध्य प्रदेश के एक नेताजी अपने दो दोस्तों के साथ गोवा में होली पार्टी मनाने गए थे लेकिन वहां बॉलीवुड मंडली की हिस्सा कॉलगर्ल के साथ मौज मस्ती के बाद विवाद उन्हें भारी पड़ गया। कॉलगर्ल ने अपनी फीस मिलने में चालबाजी किए जाने पर नेताजी व उनके दोस्तों की खाली बीयर की बोतल व सैंडल से पिटाई कर दी। इस हंगामे की वजह से होटल प्रबंधन ने बदनामी से बचने के लिए बीच-बचाव कर महिलाओं की फीस चुकाई और बाद में नेताजी से फीस व तोड़फोड़ की भरपाई की राशि लेकर विदा किया। यह मामला गोवा से लेकर मुंबई तक के मीडिया में सुर्खी भी बना है।
मुंबई के वेबपोर्टल itv INDYA TV.IN में मंगलवार को एक प्रकाशित समाचार के मुताबिक मध्य प्रदेश के नेताजी और उनके दो दोस्तों की गोवा की एक होटल में कॉलगर्ल द्वारा पिटाई गई। हालांकि ये नेताजी कौन थे और उनके साथ जो दो दोस्त थे वे कौन और कहां के थे, इसकी जानकारी नहीं है क्योंकि खबर में रिपोर्टर को उनकी जानकारी होटल या पुलिस से नहीं मिल सकी। मगर यह जरूर है कि नेताजी मध्य प्रदेश के असरदार और मिड-एज ग्रुप के बताए जाते हैं। यह लोग कैलगुंट बीच की एक होटल में ठहरे थे और होली के पहले पार्टी मनाते समय उनका यह विवाद हुआ। ये जिस होटल में ठहरे थे, वहां उन्होंने बॉलीवुड मंडली की कॉलगर्ल को बुलाया था जो मुंबई से गोवा सेवा देने के लिए पहुंची थीं।
होटल में मध्य प्रदेश के नेताजी और दो दोस्तों के साथ महिलाएं काफी देर तक रहीं। सेवा के बदले फीस के भुगतान को लेकर कॉलगर्ल व मध्य प्रदेश के लोगों के बीच विवाद हुआ और काफी शोर होने लगा। ऑनलाइन भुगतान अटक जाने पर जब नेताजी अपने कमरे से होटल की पहली मंजिल पर बिना बताए चले गए तो महिलाओं को उनके साथ धोखा होने का अंदेशा हुआ और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। खोजबीन के बाद नेताजी होटल के दूसरे कमरे में मिले तो महिलाओं ने गुस्से में नेताजी व उनके दोस्तों की पिटाई शुरू कर दी। खाली बीयर की बोतल ही नहीं सैंडल से भी उनकी पिटाई हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेताजी और कॉलगर्ल महिलाओं के बीच हंगामे की वजह से होटल में ठहरे दूसरे ग्राहकों को असुविधा और अपमान महसूस होते देखकर होटल प्रबंधन ने मामले को शांत करने महिलाओं को उनकी फीस की राशि देकर विदा किया। इसके बाद नेताजी व उनके साथियों को उस फीस के साथ होटल में हुई टूट-फूट की भरपाई का बिल भी थमा दिया। होटल प्रबंधन ने इस मामले को अपने स्तर पर निपटाकर पुलिस तक मामले को नहीं जाने दिया जिससे नेताजी व उनके दोस्तों के नाम उजागर नहीं हो सके। मगर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेताजी व उनके साथियों को चेहरे व शरीर में चोटें आई हैं। बहरहाल जो भी नेताजी गोवा होली पार्टी मनाने गए हों, उनकी कॉलगर्ल द्वारा सैंडल से पिटाई वे शायद कभी भूलेंगे नहीं।
Leave a Reply