-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
रात के अंधेरे में नगर निगम बनवा रही सड़क, एक इंच की परत बिछायी

मध्य प्रदेश में सड़कों की हालत 2003 जैसी दिखाई देने लगी है और चुनाव के मद्देनजर अब नगर निगम इन सड़कों पर भी एक इंच की परत डलवाकर उन्हें रही है। सड़क की इस मरम्मत की खामियां सूरज की रोशनी में कोई देख नहीं पाए तो रात के अंधेर में रोलर पर फ्लड लाइट लगाकर परत बिछाई जा रही है। देखिये भोपाल में रात के अंधेरे में ऐसे सड़क पर बिछाई जा रही है परत।
भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र नरेला के भेल टाउनशिप से लगे रचना नगर में रात को दस बजे अचानक एक रोड रोल, डामर व बुराद गिट्टी के साथ पहुंचा। बताया गया कि नगर निगम ने इन्हें रचना नगर में करीब दो मीटर की सड़क मरम्मत के लिए भेजा है। जब उन्होंने काम चालू किया तो कॉलोनी के रहवासी जिनमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रवि सक्सेना भी शामिल हैं, देखने पहुंचे। क्वालिटी को देखा तो पता चला कि झाड़ू से सड़क को साफ किया और एक इंच की परत डालने का काम शुरू हो गया। लोगों ने इस पर आपत्ति भी की लेकिन सड़क बनाने पहुंचे लोगों ने कुछ नहीं सुना। इस घटिया सड़क निर्माण कार्य को लोगों ने बिछाई जा रही डामर गिट्टी में परत की मोटाई भी नापती की। बताया गया कि नगर निगम के कार्यपालन यंत्री और सब इंजीनियर नितिन खरे, अनिल टटवाले द्वारा यह काम कराया जा रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से सड़क निर्माण की वीडियो महापौर मालती राय और नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी को भी भेजी गई।
Leave a Reply