-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
MP में विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस लाएगी अविश्वास प्रस्ताव, विधायक दल का फैसला

मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबन की कार्यवाही किए जाने पर कांग्रेस विधायक दल ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सदन में लाने का फैसला किया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस संबंध में आज रात को मीडिया से चर्चा के दौरान यह जानकारी दी।
मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के चौथे दिन आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी द्वारा उद्योगपति मुकेश अंबानी के जू में मध्य प्रदेश से शेर व टाइगर दिए जाने और बदले में छिपकली-चिड़िया-तोते लेने के आरोप लगाए तो विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने उन्हें सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का फैसला सुनाया। इस फैसले को कांग्रेस विधायकों ने डिक्टेटरशिप बताया और विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को गलत ठहराया था।
फैसले के खिलाफ कांग्रेस विधायक दल की बैठक
जीतू पटवारी के निलंबन को लेकर कांग्रेस विधायक दल की नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बताया जाता है कि इसमें विधानसभा अध्यक्ष को सदन में विधायकों के साथ एकसमान व्यवहार नहीं किए जाने के आरोप लगाए गए। साथ ही कहा गया कि पटवारी का निलंबन सत्ता पक्ष के दबाव में किया गया है। विधायक दल की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. सिंह, सत्र की शेष अवधि से निलंबित विधायक पटवारी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को संबोधित किया। कमलनाथ ने कहा कि विधायक को अपनी बात रखने का अधिकार है। विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ नियम के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं क्योंकि स्पीकर ने पक्षपात किया है। विधानसभा अध्यक्ष से न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
पहले रामकिशोर शुक्ल के खिलाफ सदन में अमान्य हुआ अविश्वास प्रस्ताव
विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि अगर डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है तो इसके पहले मध्य प्रदेश विधानसभा के इतिहास में रामकिशोर शुक्ल के खिलाफ ऐसा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था लेकिन सदन में वह अमान्य हो गया था। मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के खिलाफ विपक्ष द्वारा अविश्वा प्रस्ताव विस सचिवालय को पूर्व में भी दिए गए लेकिन वे किसी न किसी कारण से अस्वीकृत हो गए या वापस ले लिए गए।
Leave a Reply