मध्य प्रदेश विधानसभा में आज दुनिया के बड़े उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी के चिड़ियाघर में टाइगर-शेर भेजकर उसके बदले छिपकली-चिड़िया लेने के आरोप सदन में जब लगे तो भाजपा सरकार के मंत्री-विधायकों ने आरोप लगाने वाले कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी की घेराबंदी कर दी। इसके बाद सदन में तू-तड़ाके की भाषा तक इस्तेमाल की गई और फिर जीतू पटवारी को बजट सत्र की आगामी कार्यवाही से निलंबित करने का फैसला आसंदी सुनाया गया।
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान आज मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के वक्तव्य पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच जमकर बहस हुई। पूरी बहस में यार-तू जैसे शब्दों का इस्तेमाल तक किया गया। शुरुआत पहली बार पटवारी ने ग्वालियर-चंबल संभाग में हथियार लायसेंस पर बयान दिया तो मंत्री अरविंद भदौरिया व विश्वास सारंग ने उनके बयान को ग्वालियर-चंबल संभाग के युवाओं का अपमान बताकर माफी मांगने की बात कही। पटवारी ने माफी मांग ली, फिर हंगामा तब हुआ जब मुकेश अंबानी के जामनगर के जू में मध्य प्रदेश से टाइगर-शेर दिए जाने और वहां से उसके बदले छिपकली, तोते-चिड़िया आने के आरोप लगाए गए। इसके बाद तो सदन चल ही नहीं सका और पटवारी पर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोपों के साक्ष्य देने के लिए दबाव बनाया। आसंदी से जीतू पटवारी से तमाम आरोपों के साक्ष्य में हस्ताक्षरित दस्तावेज लेने की मांग रखी और जब तक साक्ष्य पटल पर रख नहीं दिए गए हंगामा चलता रहा। निलंबन का प्रस्ताव हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जीतू पटवारी के आरोपों को असत्य और भ्रामक बताते हुए उनके सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबन की कार्यवाही का प्रस्ताव रखा जिस पर आसंदी ने स्वीकार कर लिया। आसंदी से विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने पटवारी को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का फैसला सुना दिया।
बैठक
निलंबन की कार्यवाही के बाद सदन के बाहर बयानबाजी जीतू पटवारी के निलंबन की कार्यवाही के बाद सदन के बाहर कांग्रेस विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के विधानसभा कक्ष में वरिष्ठ विधायक सज्जन सिंह वर्मा और अन्य विधायकों के साथ विचार-विमर्श किया। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर नेता प्रतिपक्ष व विधायकगणों की बैठक हुई।
सदन के बाहर संसदीय कार्य मंत्री का बयान
वहीं, सदन के बाहर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश से अंबानी को टाइगर बेचे जाने के आरोप लगाए हैं जबकि जानवरों को बेचा नहीं जा सकता। जानवरों की अदला-बदली हो सकती है। उन्होंने पटवारी के आरोपों को पूरी तरह असत्य बताया और कहा कि वे इसके पूर्व भी भाजपा कार्यालय में जनसंपर्क विभाग द्वारा खाना खिलाने के बिलों की भुगतान करने, सिंहस्थ में खरीदी को लेकर ऐसे ही असत्य आरोप लगाए थे। उनका निलंबन का प्रस्ताव उन्होंने रखा था और वे बजट सत्र की शेष बैठकों के लिए निलंबित कर दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंगलवार को मंत्रालय में हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सहित मंत्रि-परिषद के सदस्य बैठक में टैबलेट के साथ शामिल हुए। मंत्रि-परिषद द्वा - 13/01/2026
राज्य शिक्षा केन्द्र, ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत संचालित प्राइवेट स्कूलों की मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए - 13/01/2026
स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी वर्किंग एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्मा - 13/01/2026
राज्य शासन ने प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में अधोसंरचनात्मक विकास को गति देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना (5वें चरण) को स्वीकृति प्रदान की है। योजना के अंतर्गत 3 वर - 13/01/2026
Leave a Reply