भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच के पहले दिन ही 14 विकेट गिर गए और मैच पर आस्ट्रेलिया की पकड़ दिखाई दे रही है। पहली पारी में भारत के बल्लेबाज बुरी तरह से फेल हुए और 34 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाए। वहीं, आस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा-लाबुषाणाया की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी वाली पारी खेलकर टीम को भारत के स्कोर तक पहुंचाकर बढ़त के लिए अग्रसर किया। मैच में चार दिन हैं और अब 26 विकेटों का खेल और बचा है।
भारत-आस्ट्रेलिया के बीच आज मध्य प्रदेश के इंदौर होल्कर स्टेडियम में तीसरा मैच शुरू हुआ और भारत टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने उतरा। मगर रोहित शर्मा का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। टीम 33.2 ओवर में 109 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई और आस्ट्रेलिया को पहले दिन ही पहली पारी खेलने उतर गई। हालांकि उसका भी पहला विकेट 12 रन के स्कोर पर गिर गया लेकिन ख्वाजा-लाबुषाणाया की जोड़ी फिर 108 रन के स्कोर तक टीम को ले गई और लाबुषाणाया आउट हो गए। इसके कुछ रन के बाद ही ख्वाजा की पारी भी खत्म हो गई। खेल खत्म होने तक आज आस्ट्रेलिया चार विकेट खोकर 156 रन बना चुका था। आज की आस्ट्रेलिया पारी के चार विकेट गिरे जो सभी रवींद्र जड़ेजा ने लिए। रवींद्र जड़ेजा ने इंदौर के स्टेडियम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 विकेट और 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। वे कपिल देव के बाद दूसरे भारतीय हैं जिन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया है।
Leave a Reply