जंगल को अतिक्रमणकारियों से बचाने ग्रामीण-वन सुरक्षा समितियों का मोर्चा, बैठकों में मोटिवेशन

वनों को काटकर कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अब ग्रामीण-वन सुरक्षा समितियों ने मोर्चा खोल लिया है। बुरहानपुर के जंगलों को बचाने के लिए वन अमले द्वारा ग्रामीणों तथा वन सुरक्षा समितियों को मोटिवेट भी किया जा रहा है। तीन दिन पहले रात को इसका ही नतीजा सामने आया कि अंधेरे में पहुंचे अतिक्रमणकारियों को भागना पड़ा।

कप्तान बदलते ही बुरहानपुर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ ग्रामीणों की मदद से सुरक्षा समितियों और वन विभाग टीम ने मोर्चा खोल दिया है। नए डीएफओ अनुपम शर्मा ने अतिक्रमणकारियों का मुकाबला करने के लिए ग्रामीणों, वन सुरक्षा और मैदानी अमले को मोटिवेटेड किया. इसकी झलक पिछले दिनों झिरी के जंगल में दिखी। संयुक्त प्रयास में गिरी के जंगलों में अतिक्रमण कर रहे अपराधियों को खदेड़ कर ही दम लिया।

ऐसे भागे अतिक्रमणकारी
23 को रात्रि में वन विभाग की टीम को आग बुझाते समय वन क्षेत्र में कुछ अतिक्रमणकारियों की मोटसाइकिल एवम् टॉर्च की रोशनी दिखाई दी जिसकी सूचना बीट गार्ड द्वारा तत्काल परिक्षेत्र अधिकारी असीर को दी गई। परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा तत्काल वन स्टाफ की टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया एवं साथ ही वन समिति झिरी के अध्यक्ष एवं समिति सदस्यों को भी इस बाबत सूचना दी गई। समिति सदस्यों एवं ग्रामीणों द्वारा तत्परता दिखाते हुए 70-80 की संख्या में जंगल में पहुंच कर वन विभाग की टीम के साथ अतिक्रमणकारियों की सर्चिंग शुरू की गई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं वन अमले को देख रात्रि का फायदा उठाकर अतिक्रमणकारी मौके से फरार हो गए। बुरहानपुर वनमंडल अधिकारी अनुपम शर्मा के निर्देशानुसार एवम् उपवनमंडल अधिकारी नेपानगर अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में ग्राम वन समिति झिरी की बैठक आहूत की गई। बैठक में परिक्षेत्र अधिकारी असीर तरुण आनिया, परिक्षेत्र अधिकारी धुलकोट वीरेन्द्र लोधी, अध्यक्ष ग्राम वन समिति झिरी कान्हा खोड़ा, अध्यक्ष ग्राम वन समिति चांदनी रोहिदास चौधरी , सरपंच ग्राम पंचायत झिरी, समिति सदस्य एवम् बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today