कांग्रेस में फैसला लेने वाली सर्वशक्तिमान CWC में अब 35 मेंबर, 50 फीसदी SC-ST-OBC, महिला होंगे

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की वर्किंग कमेटी में अब 35 सदस्य होंगे जिसमें हर राज्य की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के छह पीसीसी डेलीगेट्स पर एक एआईसीसी डेलीगेट्स बन सकेगा। इस प्रकारण अब एआईसीसी डेलीगेट्स की संख्या 1240 की जगह 1653 हो जाएगी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के रायपुर अधिवेशन में सर्वसम्मति के साथ यह प्रस्ताव पारित हो गया। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस प्रस्ताव पर हाथ उठवाकर अधिवेशन में पहुंचे एआईसीसी डेलीगेट्स का समर्थन प्रदर्शित कराया। सुरजेवाला ने एआईसीसी डेलीगेट्स, वर्किंग कमेटी की संख्या सहित छह बड़े संशोधनों पर सभी डेलीगेट्स की राय जानी। उन्होंने मंच से छह प्रमुख संशोधनों को रखा और सभी से सहमति मांगी।


ये हैं प्रमुख संशोधन

  • एआईसीसी-पीसीसी डेलीगेट्स में एससी-एसटी, ओबीसी, महिला को 50-50 फीसदी प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।
  • एआईसीसी-पीसीसी डेलीगेट्स में भी 50-50 प्रतिशत युवा को प्रतिनिधित्व मिलेगा।
  • आधुनिकता के साथ कदमताल करने के लिए कांग्रेस की सदस्यता के लिए एक जनवरी 2025 से केवल डिजिटल मेंबरशिप दी जाएगी।
  • बूथ कमेटी, पंचायत कांग्रेस कमेटी, वार्ड कांग्रेस कमेटी, जनपद-मंडल कमेटी, ब्लॉक-जिला-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के फार्म में ट्रांसजेंडर का भी उल्लेख होगा।
  • कांग्रेस के फार्म में पिता के अलावा अब मां-पत्नी का भी नाम देना होगा।
  • पंचायत, नगरीय निकाय, सहकारी समिति के पदाधिकारियों को ब्लॉक, जिला और प्रदेश कांग्रेस कमेटी में स्वतः प्रतिनिधि बनाए जाएंगे।
  • एआईसीसी के डेलीगेट्स के लिए पीसीसी के आठ डेलीगेट्स के मापदंड को कम करते हुए छह डेलीगेट्स किया जाएगा।
  • एआईसीसी डेलीगेट्स 1240 से बढ़ाकर 1653 कर दी गई।
  • एआईसीसी के को-ऑप्ट डेलीगेट्स की संख्या का मापदंड 15 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी किया गया।
  • वर्किंग कमेटी की सदस्य संख्या 35 की गई जिसमें 50 फीसदी एससी-एसटी, ओबीसी, महिला को जगह दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today