नई शराब नीति से MP GOVT की छवि में निखार, देशभर में मिल रही सराहना

मध्य प्रदेश सरकार के शराब के नशे को हतोत्साहित करने के लिए लाई गई नई नीति को नशा मुक्ति अभियान की दिशा में एक पहल माना जा रहा है। देशभर में इस नीति की सराहना की जा रही है। योग ऋषि रामदेव, डॉ. चिन्मय पंड्या से लेकर हार्टफुलनेस जैसे वैश्विक मेडिटेशन गाइड द्वारा शिवराज सरकार की तारीफ की जा रही है। पढ़िये किसने क्या कहा। हार्टफुलनेस के कमलेश पटेलदाजी ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नई शराब नीति की तारीफ की है।

शिवराज सरकार ने रविवार को अपनी नई शराब नीति को कैबिनेट से मंजूर किया है जिसमें शराब पीने की आदत को हतोत्साहित करने के लिए बड़े निर्णय लिए गए। नई शराब नीति पर आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शिवराज सरकार के निर्णय को जनहितकारी बताया था लेकिन उनसे भी बड़ा काम्पलिमेंट योग ऋषि स्वामी रामदेव, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या और विश्वभर में मेडिटेशन गाइड की भूमिका निभा रहे हार्टफुलनेस ने दिया है। इन सभी ने शिवराज सरकार की खुलकर तारीफ की है।

स्वामी रामदेवः
योग ऋषि स्वामी रामदेव ने आज शाम को ट्वीट कर शिवराज सरकार के इस फैसले पर टिप्पणी की और कहा कि शराब पीने की आदत को हतोत्साहित करने के लिए सरकार का नेक नियति का फैसला है। उन्होंने कहा कि यह नीति निश्चित तौर पर नशामुक्ति की दिशा में प्रभावी कदम साबित होगा। बाबा रामदेव ने इस पहले के लिए शिवराज सरकार को शुभकामनाएं दी है।

डॉ. चिन्मय पंड्याः
देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार नशामुक्ति अभियान को गति देने का काम कर रही है। नई शराब नीति में किए गए प्रावधानों को लेकर उन्होंने कहा कि इससे न केवल शराब पीने की आदत को हतोत्साहित किया जा सकेगा बल्कि जनजागरण को भी बढ़ावा मिलेगा। डॉ. पंड्या ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में किए जा रहे इन प्रयासों के लिए गायत्री परिवार की तरफ से स्वागत किया है।

हार्टफुलनेसः
विश्वभर में मेडिटेशन गाइड की भूमिका निभा रही हार्टफुलनेस संस्था ने भी मध्य प्रदेश सरकार की सराहना की है। संस्था ने कहा कि नशामुक्ति उसकी प्राथमिकता रही है और वे युवाओं में नशे की लत की निंदा करते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहली की सराहना करते हुए हार्टफुलनेस का कहना है कि वे युवाओं को सशक्त बनाने और नशे के खतरे को समाप्त करने के लिए हार्टफुलनेस मनोबल केंद्र खोले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today