-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
MP की नई शराब नीति को उमा ने अन्य राज्यों के लिए मॉडल बताया, नया नारा शराब छोड़ो दूध पियो

मध्य प्रदेश की नई शराब नीति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने करीब 12 घंटे बाद प्रतिक्रिया देते हुए इसे देश के अन्य राज्यों के लिए मॉडल बताया। उन्होंने अब नया नारा देते हुए कहा है कि शराब छोड़ो दूध पियो। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इस पहल के लिए प्रदेश के नागरिकों व खासकर महिलाओं की तरफ से अभिनंदन किया।
मध्य प्रदेश में शराब के विरोध में अभियान चलाने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शिवराज सरकार की नई शराब नीति की तारीफ की है और कहा है कि यह अन्य राज्यों के मॉडल साबित होगी। उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों के सामने बैठकर पीने पर पूर्ण प्रतिबंध और अहातों को बंद करने, शराब पीकर वाहन चलाने वालों को सजा देने के प्रावधानों से मध्य प्रदेश अन्य राज्यों के लिए मॉडल बनेगा। जिन स्थानों की शराब दुकानों का जनविरोध हुआ है, वहां दुकानों की नीलामी नहीं करने के नई शराब नीति के प्रावधान बहुत महत्वपूर्ण हैं। भारती ने पुलिस-प्रशासन और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को इसके क्रियान्वयन की ओर सजग रहना होगा।
भारती ने पत्थर फेंक कर फोड़ी थी शराब की बोतल
शराब के विरोध के दौरान उमा भारती ने अपने तीखे तेवर दिखाए थे। पहले वे भोपाल में एक शराब की दुकान में पत्थर फेंककर बोतलों को फोड़ चुकी थीं तो एक शराब की दुकान के सामने धरना भी दे दिया था। इसी तरह महिलाओं के साथ उन्होंने शराब की दुकान के खिलाफ आंदोलन भी किया था। शराब विरोधी बयानों व आंदोलनों के साथ उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरएसएस के पदाधिकारियों ही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी कई दौर की चर्चा की थी। अब मध्य प्रदेश की नई नीति से वे इतनी खुश हैं कि वे कह रही हैं कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी सरकार के लिए जनहित सर्वोपरि है।
Leave a Reply