-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शराब के धंधे पर सरकारी डंडा, अहाते-शॉप बार बंद तो शराब दुकानों पर केवल बिक्री की परमिशन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज के दिन सभी मंत्रियों को अनिवार्य रूप से भोपाल में रहने की हिदायत दी थी और आज उन्होंने कैबिनेट की बैठक में शराब के धंधे पर ऐसी चाबुक चलाई कि सब सन्न रह गए। शराब नीति आज कैबिनेट से मंजूर हो गई जिसमें शराब को हतोत्साहित करने की नीयत से सरकार ने अहाते-शॉप बार बंद करने के साथ शराब की दुकानों पर बैठाकर शराब पिलाने की सुविधा पर प्रतिबंध लगा दिया है। शराब की कोई भी नई दुकान नहीं खोली जा रही है।
2010 से आज तक शराब की नई दुकान नहीं खोली गई। नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान 64 शराब की दुकानें बंद की गई थीं। इस साल की मदिरा नीति में शराब को हतोत्साहित करने वाली है। अहातों को बंद करने का सरकार ने फैसला किया है। कोई भी अहाता नहीं चलेगा। इसी तरह शॉप बार में भी बैठकर शराब नहीं पी जा सकेगी। ऐसे शॉप बार भी बंद किए जाएंगे। शराब की दुकानों पर बैठकर शराब पीने पर भी पाबंदी लगा दी गई है और शराब की दुकानों पर केवल शराब की बिक्री बेची जा सकेगी, वहां पिलाने की सुविधा नहीं दी जाएगी।
ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के नियमों को कड़ा
शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के नियमों को कड़ा किया जा रहा है। इसी तरह शराब पीकर गाड़ी खतरनाक ढंग से वाहन चलानों पर भी सजा बढ़ाने पर भी विचार किया गया है। धार्मिक-गर्ल्स स्कूलों व सभी प्रकार की शैक्षणिक संस्थाओं से शराब की दूरी 50 मीटर के स्थान पर 100 मीटर का प्रावधान किया गया है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में शराब की नई नीति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लंबे समय से अपनी सरकार से चर्चा कर रही थी और उन्होंने कई सुझाव दिए थे। इन सुझावों में से अधिकांश को सरकार ने नई शराब नीति में शामिल कर लिए हैं।
Leave a Reply