-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
छतरपुर में कमलनाथ के कार्यक्रम में MLA-पूर्व MLA पुत्र में विवाद, मामला भोपाल तक पहुंचा

बुंदेलखंड में छतरपुर जिले में सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के कार्यक्रम में स्थानीय विधायक और एक पूर्व विधायक के पुत्र में विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि पूर्व विधायक के पुत्र शिकायत लेकर भोपाल पहुंचे और यहां मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से विधायक की शिकायत कर दी। बात इसी विवाद तक सीमित नहीं रही और भी बहुत कुछ कहा गया। आईए आपको बताते हैं पूरा घटनाक्रम।
बताते हैं कि छतरपुर में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात के लिए कमलनाथ जब सोमवार को नगर में पहुंचे तो जिला अध्यक्ष ने वाहन की व्यवस्था की थी लेकिन स्थानीय विधायक ने उनके वाहन को एकतरफ करा दिया। अपनी खुद की कार कमलनाथ की सेवा में लगा दी। बात वाहन तक सीमित नहीं रही बल्कि जिला अध्यक्ष और जिले के कुछ पदाधिकारियों को भी कार्यक्रम से दूर करने की कोशिश की गई जिसमें एक पूर्व विधायक के पुत्र से विधायकजी की झड़प हो गई। बात कॉलर पकड़ने तक पहुंच गई। मामला उस समय तो शांत हो गया लेकिन पूर्व विधायक पुत्र भोपाल में विधायक की शिकायत लेकर पहुंचे और यहां दिग्विजय सिंह के शहर में होने पर उनके सामने पूरी घटना बता दी।
शिकायत में विवाद के अलावा भी बहुत कुछ शिकवा-शिकायतें
बताया जाता है कि विवाद की शिकायत यहीं तक नहीं रही बल्कि जिले में कांग्रेस की स्थानीय राजनीति चल रहे दांव-पेंच के बारे में भी बताया गया। जिला अध्यक्ष लखन पटेल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष लोकेंद्र वर्मा के खिलाफ विधायक के रवैये की भी शिकायत की गई। पटेल को हटाने के लिए विधायक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के बारे में बताया।
Leave a Reply