-
दुनिया
-
सांची विश्वविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता
-
उज़्बेकिस्तान में कोकन अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प महोत्सव में बाग प्रिंट कला का लहराया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
कमलनाथ ने बागेश्वर धाम में हिंदू राष्ट्र को नकारा, कहा भारत संविधान के मुताबिक चलता है
हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे छतरपुर के बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री मुलाकात करने आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ उनके यहां पहुंचे और मुलाकात के बाद हिंदू राष्ट्र के मुद्दे को नकार दिया। उन्होंने कहा कि भारत अपने संविधान से चलता है।
अपने चमत्कारों को लेकर महाराष्ट्र के नागपुर से चर्चा में आए मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात करने अब नेता भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी पूर्व पीसीसी अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक आलोक चतुर्वेदी, नीरज दीक्षित और अन्य नेताओं के साथ आज बागेश्वर धाम पहुंचे जबकि उनकी पार्टी के ही वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, धीरेंद्र शास्त्री पर विवादित टिप्पणी कर चुके हैं।
हनुमानभक्त हूं, इसलिए बजरंगवली को प्रणाम करने आया
कमलनाथ ने धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात करने पीछे कारण बताया कि वे हनुमानभक्त हैं और इसलिए बजरंगवली को प्रणाम करने बागेश्वर धाम आए हैं। धीरेंद्र शास्त्री महाराज से आशीर्वाद भी लिया है। गौरतलब है कि धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम इन दिनों सुर्खियों में है और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया पर करीब एक महीने से जमकर ट्रोल हो रहा है। हालांकि उनके चमत्कारों को लेकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरनंद सवाल भी उठा चुके हैं। मगर बड़ी संख्या धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन करने वाले संतों व महात्माओं की है जिससे उनके पक्ष में देश में माहौल बना हुआ है।




Leave a Reply