MLA बेटे ने पुलिस को चमकाया तो EX MLA पिता ने अपने नेताओं को चेतावनी दी, हो गया थानेदार पर एक्शन

बुंदेलखंड के एक भाजपा विधायक बीती रात एक थाने में एफआईआर कराने पहुंचे और जब उनकी मर्जी पर एफआईआर नहीं लिखी गई तो दरवाजे पर धरना दे दिया। अपने बेटे की बात नहीं सुने जाने पर पूर्व विधायक पिता ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश के शीर्ष नेताओं को चेतावनी दे दी कि अगर उनके बेटे के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले थाने को जेल नहीं भेजा तो वे धरना दे देंगे। उन्होंने पार्टी नेताओं को अपने जिले में एकमात्र विधायक बनने के पीछे अपने परिवार के योगदान को न केवल गिनाया बल्कि चेतावनी भरा बयान जारी कर दिया कि अगर एक्शन नहीं हुआ तो वे जी 20 के खजुराहो के कार्यक्रम में बेटे से इस्तीफा दिला देंगे। फिर क्या था सुबह होते ही पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने थानेदार को लाइन हाजिर करने के आदेश थमा दिए। पूर्व विधायक पिता के नाम से जारी एक बयान वायरल भी हुआ है।

छतरपुर जिले के भाजपा विधायक राजेश प्रजापति हैं जिनका लवकुशनगर थाने के दरवाजे पर धरना देना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वे एक एफआईआर लिखवाने थाने पहुंचे थे। मामला पूरे जिले और लवकुशनगर को पता है जिसमें पंचायत चुनाव की रंजिश शामिल है। एमएलए साहब के परिवार के व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप था लेकिन एमएलए साहब एक व्यक्ति को लेकर जिस पर हमला हुआ उसके खिलाफ एफआईआर कराने पहुंचे थे। इसके बाद जो हुआ वह वायरल वीडियो में कैद हो चुका है।
थाना प्रभारी ने झूठा मुकदमा कराने से मना किया
लवकुशनगर थाना प्रभारी हेमंत नायक से विधायक राजेश प्रजापति एक एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे लेकिन नायक ने घटनाक्रम से वाकिफ होने की वजह से उनसे एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया। विधायक ने आरोप लगाया कि नायक ने झूठा मुकदमा कायम किया है तो दोनों के बीच बहस होने लगी औऱ प्रजापति थाने के दरवाजे पर ही धरने पर बैठ गए। थाना प्रभारी ने उन्हें कहा कि वे झूठा मुकदमा दर्ज नहीं करेंगे तो विधायक ने उनसे बकवास नहीं करने की बात कही। इससे दोनों के बीच बहस बढ़ गई।
सुबह लाइन अटैच हुए नायक
आज सुबह एसपी सचिन शर्मा ने लवकुशनगर के थाना प्रभारी नायक को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं, नायक के खिलाफ कार्रवाई के पूर्व एसपी से खबर सबकी ने बात की तो उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर सभी को घटनाक्रम पता है। यहां उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक ने पिछले साल तत्कालीन कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के बंगले पर रात को धरना भी दिया था जिसमें उनका आरोप था कि वे उनसे मिलने गए थे और ऑफिस में होने के बाद भी उन्होंने मुलाकात नहीं की और बिना मिले ऑफिस से चले गए।

पिता ने जारी किया ऐसा बयान
वहीं, विधायक राजेश प्रजापति के पिता पूर्व विधायक आरडी प्रजापति का प्रेस को जारी एक बयान वायरल हुआहै जिसमें उन्होंने थाना प्रभारी नायक पर उनके विधायक पुत्र के साथ अभद्रता करने धमकाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अनुसूचित जाति के होने के कारण बेटे को जाति सूचक अभद्र भाषा का उपयोग कर अपमानित किया। साथ ही हवालात में डालकर कई केस दर्ज करने की धमकी भी दी। प्रजापति के परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से नायक के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में कार्रवाई कर जेल भेजने की मांग की है अन्यथा वे एसपी ऑफिस के बाहर घेराव करेंगे। छतरपुर जिले में छह सीटों के चुनाव में प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री प्रचार करने आए लेकिन मैंने अपनी मेहनत से बेटे को जितवाया। जिले में और कोई विधायक नहीं जीत सका। मगर आज मेरा बेटा थानेदार के चरणों में बैठा है और अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने पार्टी को जी 20 के खजुराहो के कार्यक्रम में बेटे राजेश प्रजापति के इस्तीफे की धमकी का बयान भी जारी कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today