-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
कमलनाथ CM चेहरे की कंट्रोवर्सी पर बोले चुनाव लड़ूंगा नहीं, लड़वाऊंगा

कांग्रेस में चल रही विधानसभा चुनाव में चेहरे की कंट्रोवर्सी पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अब बोला कि वे चुनाव लड़ेंगे नहीं लड़वाएंगे। चुनाव लड़ने से वे प्रदेश की दूसरी सीटों पर पूरा समय नहीं दे पाएंगे। चुनाव में सर्वे एक दिशा देते हैं लेकिन टिकट का फैसला पार्टी मिलकर तय करती है। वहीं, बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात मौजूदा विवादों के पहले का वादा तो अब पन्ना दौरे में उसे पूरा करने जा रहे हैं। पढ़िये वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र कैलासिया की रिपोर्ट।
कमलनाथ ने अपने निवास पर पत्रकार मिलन समारोह में कई मुद्दों पर अनौपचारिक बातचीत में खुलकर बातें कहीं। चुनाव में कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे पर चल रही कंट्रोवर्सी पर कमलनाथ ने सवालों को पुराने बयानों को दोहराया। उन्होंने फिर कहा कि उनकी मुख्यमंत्री या किसी अन्य पद की दौड़ में रुचि नहीं है, वे तो मध्य प्रदेश के बेहतर भविष्य के लिए कांग्रेस की सरकार बनाने में जुटे हैं। चुनाव लड़ने के सवालों को कमलनाथ ने कहा कि वे चुनाव लड़कर खुद को एक क्षेत्र तक सीमित नहीं रखना चाहते। अब वे चुनाव लड़वाएंगे। पार्टी की जीत के बाद मुख्यमंत्री बनने के लिए बाद में चुनाव लड़ने के सवाल को उन्होंने टाल दिया। अजय सिंह और अरुण यादव विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी होंगे तो कमलनाथ ने कहा कि अरुण यादव को तो लोकसभा का टिकट दिया था और उन्होंने खुद मना कर दिया। अजय सिंह तो उमरिया में मेरे साथ थे और वे चुनाव लड़ना चाहते हैं तो लड़ाएंगे।
बागेश्वर धाम जाएंगे कमलनाथ
हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात करने कमलनाथ अगले सप्ताह छतरपुर जा रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि विवादों के घिरने के पहले बागेश्वर धाम के शास्त्री से उनकी बात हुई थी और उन्होंने अपने यहां आने का निमंत्रण दिया था। इसलिए पुराने वादे को निभाने बागेश्वर धाम जा रहे हैं क्योंकि उनका पन्ना दौरा है तो वहीं छतरपुर भी चले जाएंगे। शास्त्री की हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर कमलनाथ ने चुप्पी साध ली।
शाम को कांग्रेस ने जारी किया खंडन
कमलनाथ ने मीडिया के एक समूह के साथ चर्चा में विधानसभा चुनाव लड़ने पर जो टिप्पणी की थी, उसको लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर खबरें वायरल होने के बाद कांग्रेस के मीडिया विभाग ने स्पष्टीकरण जारी किया। स्पष्टीकरण में कमलनाथ के विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की खबरों को भ्रामक बताया गया और कहा गया कि कमलनाथ ने चुनान नहीं लड़ने की घोषणा नहीं की हैं।
Leave a Reply